कोरोना काल के लापरवाह महाकाल
कोरोना में ऐसा मत करो ना
LOCK DOWN / कफॆयू /कोरोना महामारी सँक्रमण के दौर में
कुछ लोगों के अड़ियल रवैये गैर जिम्मेदारियों भरे हरकतों ने शासन व प्रशासनिक कोशिश व दिन रात के मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ा
बारबार माइक से उद्घोषणा मीडिया में दिन रात दी जा रही जानकारियाँ हिदायत को सुनकर भी लोग सावधानी बरतने में कोताही व सुरक्षा नियमो को ठेँगा क्यों दिखा रहे समझ से परे!
महासमुँद के DARRIPALIकी घटना चौंकाने वाली
लगातार मौत व बीमारी के NEWS सुनकर भी कुछ लोग सबक नही लेते व नियमों की अनदेखी करने में कोई कसर नही छोड़ रहें । ग्राम DARRIPALI -MSMDमें पुरा ठेँगा दिखाया LOCK DOWN और 12 लोग जिला अस्पताल व बाकी समीपस्थ तुमगाँवHOSPITAL पहुँच गये स्वयं DOWNहोकर । कल दशगात्र भोज से परहेज ना करने का परिणाम 30से करीब 40 लोगों को foodpoisning भी यह दर्शाने के लिए काफी है कि उस गाँव में SOCIAL DISTANCES की अनदेखी की गयी लोगों में स्वयं खौफ नही था समझदारी नही थी दायित्व बोध तो था ही नहीं ! ग्राम DARRIPALIकी घटना के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए ।

पिथौरा पुलिस विभाग लगातार सख्त हैं । पुलिस द्वारा लोगो को घरों में रहने सलाह दी जा रही है साथ ही मास्क लगाने व अतिआवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील किया जा रहा है । स्थानिय बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोगों को पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने समझाईश दी गयी 18/4 को पुन:। पुलिस की सख्ती जब मुख्य मार्ग पर होती है तो विशेष कर नशे के आदि लोग अवैध शराब गाँजा विक्रेताओं व कुछ कथित भद्र जन भी 2WHEELAR/ CYCLES में पतली गलियों से फॆराटा मारते निकल रहे वो भी सिर्फ 7से 11 नही पुरे दिन रात ।
मुँह खुले रखने वालो पर जब तक जुर्माना नही होगा कोई भी नही सुनेगा इनका दावा कि मुँह खुला रखने से कुछ भी नुकसान नही ।
NEW DUNIA. COM की जिला ब्यूरो विशेष सँवाददाता शिखादास ने स्वयं काफी कोशिश की LOCK DOWN के बीच सावधानियाँ ना बरतने वाले राहगीरो सब्ज़ी दुध विक्रय करने वालो ,दुकानदारों ग्राहकों रहवासियो युवा वृद्ध बच्चों सभी को हर रोज आगाह कर रही कई लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा
फिर भी धैर्य हिम्मत नही टूटा हैं ।
सब्जियों वाले: भी कम नही

PHOTO VEDIO सब्जी वाले
हमेशा मुँह खुला रखकर आते कई बार हिदायत देने पर भी नही माने तो स्वयं सब्जी खरीदने के बहाने बमुश्किल PHOTOली । ग्राम लक्ष्मीपुर व बरतुँगा गाँव करीब 7 किलोमीटर की धुरी ऐसे ही तय कर ये पहुँचते हैं DAILY. जब PHOTO खीँचकर हिदायत दी शिखा ने तो हड़बड़ये ।
17/4/को: इंडेन गैस एजेंसी द्वारा ग्राहकों को खुले आसमान और कड़ी धूप में घंटों कतार में खड़े कर वितरण किया जा रहा हैं । खौफ तो स्वयं होना चाहिए अगर शासन प्रशासन के चाबुक से ही खौफ पैदा होगा भरी गर्मी में पुलिस को पसीना बहाना पड़ेगा तो हमारी शिक्षा दीक्षा सँस्कार पर लानत हैं ।
कल की घटना
ना INDANE AGENCYको खौफ )ना महुआ दारू बेचनेबनाने पीने वाले को खौफ ना गाँजा बेचनेपीने वालों को खौफ ना खुले मुँह चलने वाले को ना जुआड़ियो को ना असामाजिक तत्वों को :पुलिस की धरपकड़ से ही सामने आये कई चेहरे।
कोरोना काल में समाज मे विष बेल फैलाने वाले कई चेहरे भी उभरे ।
अब जुर्माना कड़ी कार्रवाई ही आखिरी रास्ता नजर आता हैं इन जैसो पर ।
अब जुर्माना COOPERATIVE BANKमें बार बार SDM हिदायत के बावजूद
ये सारी PUBLICक्या कोरोना के खौफ से अनजान हैं?
गाना याद आ रहा -मार दिया जाये या छोड़ दिया जाये बोल तेरे साथ क्या सुदूर किया जाये ?
NEW DUNIA.COM की अपील सुबह जब आपकी बस्तियों में सब्जियों वाले या कोई भी खुले मुँह दिखता हैं तो उसे निवेदन करे ना सुने तो हमे PHOTOS भेजने की कोशिश करे ।
PHOTONEWS EMPACT – हमारे द्वारा RISKलेकर PHOTOGRAPHY व VEDIO NEWSसे कुछ सुधर ग ये. कुछ बेवजह सड़क नापना छोड़ दिये कुछनदारद ही हो गये यानी आपकी छोटी कोशिश भी रँग लाती हैं ।
