Recent Posts

January 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पराक्रम दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने शिरकत की

1 min read
  • पराक्रम दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
  • चित्रांकन की विषय-वस्तु, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पुस्तक एग्जाम वारियर्स की विषय सूची में दिए गए टॉपिक्स पर आधारित थे
  • दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 

अंगुल । केन्द्रीय विद्यालय,खुर्दा रोड में आज दिनांक 23.01.2023 को पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण से पूर्व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय, खुर्दा रोड, नवोदय विद्यालय, खुर्दा, केन्द्रीय विद्यालय , क्रम-5 भुवनेश्वर तथा आस-पास के कुल 15 विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने शिरकत की ।

चित्रांकन की विषय-वस्तु, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पुस्तक एग्जाम वारियर्स की विषय सूची में दिए गए टॉपिक्स पर आधारित थे। सभी प्रतिभागियों ने संपूर्ण सकारात्मकता एवं मनोयोग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। श्री अंतर्यामी दास,श्री प्रद्युम्न कुमार मोहंती तथा श्री सुशांत कुमार मोहंती प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य रहे | विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री रंजन कुमार मोहंती,सीनियर डीपीओ,पूर्व तट रेलवे ,खुर्दा डिवीज़न इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

प्रतियोगिता का आरम्भ विद्यालय के प्राचार्य श्री धनंजय प्र शर्मा के उदबोधन के साथ हुआ। श्री शर्मा ने अपने उदबोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सुरेन्द्र साईं के प्रति अपनी श्रधांजलि व्यक्त की तथा प्रतिभागियों से आवाहन किया कि हम सभी को अपने वीर सेनानियों के व्यक्तित्व के गठन और कार्यों से सिख लेनी चाहिए और उनके समर्पण के प्रति सदैव आभारी होना चाहिए | श्री शर्मा ने रेखांकित किया कि परीक्षा की चुनौतियों को सहज भाव से स्वीकार कर अपनी तैयारी करने वाले छात्र हमेशा सफल होते हैं। जीवन में अनेकानेक परीक्षाएं हैं ,जिनका कोई तय पाठ्यक्रम भी नहीं है ,लेकिन लगन और परिश्रम के द्वारा हम उन परीक्षाओं में सफल होते जाते हैं।

इसी प्रकार पाठ्यक्रम की परीक्षाओं में भी समय के सदुपयोग,आत्मविश्वास,सकारात्मकता ,प्रसन्न चित्तता और निरंतरता जैसे सूक्षम मंत्रों का प्रयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर के 500 केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और इस प्रकार से कुल 50,000 विद्यार्थी शरीक हो रहे हैं।

‘एग्जाम वारियर्स ‘ में निहितार्थ सूत्र परीक्षा की पहेली और परीक्षा के प्रति आम धारणा को सुलझाने में पूर्णतया सफल हैं। जब कभी भी किसी विद्यार्थी को परीक्षाओं के प्रति कोई निराशा अथवा संशय की स्थिति हो तो एकबार इस पुस्तक को पढ़ना अवश्य श्रेयष्कर होगा।

  • सुबह 10.00 बजे से आरम्भ हुयी प्रतियोगिता अपराह्न 12.00 बजे संपन्न हुई

केन्द्रीय विद्यालय,क्रम-5 की प्रतिभागी सुश्री प्रत्युषा साहू ने प्रथम ,जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा सुश्री दिव्यदर्शिनी साहू, द्वितीय तथा सुश्री श्रावणी मोहंती ,तृतीय स्थान पर रहीं । चतुर्थ और पंचम स्थान पर क्रमश: गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल,जटनी की सुश्री झरना दास और बड़तोता बेलपाडा ,गवर्नमेंट हाई स्कूल के मास्टर आदर्श महाराना रहे ।

एक प्लेटफोर्म पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का समागम और सहभागिता काफी सराहनीय रही |प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत प्रतिभागियों और अनुरक्षकों ने अपने इम्प्रैशन नोट में प्रतियोगिता के सफल,सुचारू और भव्य प्रदर्शन को रेखांकित किया।