Recent Posts

January 2, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक अमितेश की अनुशंसा पर आठ निर्माण कार्य हेतु 26 लाख की स्वीकृति

26 lakh sanctioned for eight construction works

गरियाबंद।   राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अमितेश शुक्ल के अनुशंसा पर विकासखण्ड गरियाबंद और छुरा में 26 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा प्रदान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पं. बारूका ग्राम राचरडेरा में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।

26 lakh sanctioned for eight construction works

क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को दिया गया है। इसी तरह छुरा विकासखंड अंर्तगत ग्राम गायडबरी में मंगल भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पाण्डुका मंे बाजार चैंक बस स्टैण्ड रंगमंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये, कुम्हारपारा में रंगमंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये, सिन्हापारा में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपये, ग्राम आसरा में महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम चरोदा में महिला ग्राम समूह के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये, ग्राम मडेली में अमात गोड समाज भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *