Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरएसपी से पार्श्वांचल के 38 ग्रामीण विद्यार्थियों को 30 लाख की मदद

1 min read
30 lakh assistance to 38 rural students

राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आर।एस।पी।) की सी।एस।आर। पहल के तहत  व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए सुंदरगढ़ जिले और आर।एस।पी। के आदर्श इस्पात ग्राम एवं पुनर्वास कॉलोनियों से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग संबंधित 38 छात्रों को 30 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इंस्टीट्यूट आॅफ पेरीफेरी डेवलपमेंट, सेक्टर – 20, में 26 अगस्त को आयोजित एक समारोह में महा प्रबंधक, एच।आर।डी, श्री राजेंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों को चेक प्रदान किये। इस अवसर पर उप महा प्रबंधक, सी।एस।आर, श्री एमवी अप्पाराव, सहायक महा प्रबंधक, सी।एस।आर।, सुश्री मुनमुन मित्रा और सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारी और कमर्चारी तथा छात्रों के माता-पिता एवं अभिभावक उपस्थित थे।

30 lakh assistance to 38 rural students

छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने सी।एस।आर पहल के तहत आस पास के गाँव के बच्चों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए अनेक क़दमों की चर्चा की क श्री मिश्रा ने छात्रों से वित्त का सर्वोत्तम उपयोग करने और सफल कैरियर बनाकर समाज के योगदान देने में सक्षम होने का आग्रह किया। प्रारंभ में सुश्री मित्रा ने सभा का स्वागत कियाक  उनहोंने वरिष्ठ फिल्ड सहायक, श्री बी।एक्का के सहयोग से समारोह का संचालन भी किया। इस अवसर पर वर्ष 2016-17 और 2017-18 बैच के छात्रों को चेक प्रदान किए गए। योजना के तहत अब तक 128 छात्र लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 30,000/- रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसे मिलकर 2 साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 60,000/- रूपये, 4 साल के बी।-टेक पाठ्यक्रमों के लिए 1,20,000/- रूपये और 5 साल के एम।बी।बी।एस कोर्स के लिए 1, 50,000/- रूपये है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 20 छात्रों (10 लड़कों और 10 लड़कियों) को स्नातक पाठ्यक्रम और 10 छात्रों (5 लड़कियों और 5 लड़कों) को व्यावसायिक अध्ययन के पीजी पाठ्यक्रम के लिए चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर हर साल किस्तों में छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *