6 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, अवैध वसूली का आरोप
धमतरी। यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। रायपुर रेंज के पुलिस आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा को वसूली की शिकायत मिली थी, जिसके बात उन्होंने जांच के बाद ट्रैफिक इंचार्ज को लाइन अटैच और 5 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।

आईजी ने तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है। इसके अलावा ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक देवांगन, हवलदार ध्रुव कुमार सिन्हा समेत दो आरक्षक और दो नगर सैनिकों का ट्रांसफर कर दिया है।
