Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की जिंदा तस्करी करते 6 आरोपियों को लिया गया हिरासत में 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग वन विभाग की टीम एवं ओड़ीसा वन विभाग अवैध शिकार विरोधी टीम राज्य स्तरीय फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर मंगलवार को दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की जिंदा तस्करी करते 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया और जीवित पैंगोलिन को बचाया गया।

उक्त जानकारी उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन में देते हुए बताया उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से लगे सीनापाली रेंज में एक संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें वन विभाग ने घेराबंदी कर 06 आरोपियों से जीवित पैंगोलिन बरामद किया है। वन विभाग द्वारा इस मामले पर कार्यवाही किया जा रहा है।