सिकासार जलाशय में रोज पहुँच रहे हैं बड़ी संख्या में पर्यटक लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं
- पर्यटकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के इंतजाम की मांग
- शेख हसन खान मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 28 किलोमीटर दुर एक मात्र सिकासार जलाशय जो काफी वर्षो पुराना पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है और यहा पुरे प्रदेश के कोने कोने से बडी संख्या में पर्यटक बारोह माह पहुचते हैं| खासकर बारिश के इन दिनो में सिकासार जलाशय पानी से लबालब भरा होने के कारण और वाॅटरफाल को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में बडे शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सिकासार जलाशय पहुच रहे हैं लेकिन यहा पहुचने वाले पर्यटकों के लिए सुविधा नाम की कोई भी चीज नहीं है| एक मात्र सिंचाई विभाग का विश्राम गृह है जो वर्षो पुराने के साथ जर्जर हो गया है और इसका उपयेाग आम लोगो के पहुँच से दुर है |दुर दुर से आने वाले पर्यटक यहा सह परिवार पहुचकर खाना बनाते है और भोजन करते है लेकिन अचानक बारिश हो जाने से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है साथ ही पीने के लिए शुध्द पेयजल भी उपलब्ध नही हो पाता है|
लंबे समय से पर्यटकों के द्वारा सिकासार जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करते हुए यहा पर्यटकों के लिए विश्राम गृह व पेयजल के साथ गार्डन व बच्चों के खेलने कुदने के लिए झुला व अन्य जरूरी संसांधन उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है जिससे एक तरफ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी और दुर दुर से आने वाले पर्यटकों को यहा सुविधाए उपलब्ध होगी लेकिन इस ओर अब तक गंभीरता से ध्यान नही दिया गया है, जिसका खामयाजा पर्यटकों को उठाना पडता है।
सुरक्षा के नहीं है इंतजाम
सिकासार जलाशय में पर्यटक काफी नजदीक डेंजर जोन तक पहुच जाते है लेकिन डेजंर जोन स्थलो में न तो कोई सुचना फलक लगा है और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम है, जिसके चलते पुर्व में कई लोगो की डुबने से मौत भी हो चुकी है| कई बार सिकासार जलाशय में वाॅटरफाल के किनारे बेरीकेटस निर्माण की मांग किया जा चुका हैऔर तो और संबधित विभाग द्वारा कई बार सर्वे का कार्य भी किया जा चुका है लेकिन पर्यटकों के लिए कोई भी सुविधाए अब तक उपलब्ध नही हुआ है ।
प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों से पहुंचते हैं पर्यटक
ज्ञात हो कि सिकासार जलाशय में रायपुर , दुर्ग भिलाई, कोरबा, धमतरी, सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर जैसे बडे शहरों से लोग आते ही है|इसके साथ ओडिसा और मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों से भी बडी संख्या में पर्यटक पहुचते है| खासकर रविवार के दिन यहा भारी भींड देखी जाती है लेकिन पर्यटकों के लिए कोई सुविधा नही है ।