मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट समावेशी विकास पर आधारित एक आदर्श बजट: गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
1 min readदुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान
रायपुर, 3 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वित्त मंत्री की हैसियत से आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्य बजट को गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समावेशी विकास पर आधारित एक आदर्श बजट बताया है। गृह मंत्री ने कहा है शिक्षा, स्वास्थ, पोषण सहित अधोसंरचना विकास और सामाजिक विकास के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा है बजट में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए है। गृहमंत्री ने कहा है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। इनमें मुख्य रूप से उतई पाटन तर्रीघाट मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण-उन्नयन के लिए पांच करोड़ रूपए, उतई पाटन मार्ग फोरलेन निर्माण के लिए चार करोड़ 73 लाख रूपए, पुलगांव से महाराजा चौक में मिनीमाता चौक तक फ्लाई ओव्हर ब्रीज के लिए दो करोड़ 63 लाख रूपए, उतई बाईपास मार्ग के लिए दो करोड़ 50 लाख रूपए, निकुम-विनायकपुर-अंडा मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए दो करोड़ 25 लाख रूपए, सिरसा से गनियारी मार्ग के लिए एक करोड़ 8 लाख रूपए, नगपुरा-करेला मार्ग (कोटनी के पास) शिवनाथ नदी पर पुल निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए, अंजोरा-चंगोरी मार्ग पर शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए एक करोड़ 78 लाख रूपए, हावड़ा मुबंई रेलमार्ग में रसमड़ा रेलवे क्रांसिंग पर रेलवे अंडरब्रीज के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपए, पाउवारा बाईपास मार्ग के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपए और खोपली से धाराभाठा मार्ग का उन्नयन के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपए शामिल हैं।इसी तरह भानपुरी-कोकड़ी मार्ग में नाला पर उच्च स्तरीय पुल के लिए 45 लाख रूपए, चिरपोटी-कातरो मार्ग में नाला पर उच्चस्तरीय पुल में पहुंचमार्ग के लिए 45 लाख रूपए, अंजोरा से थनौद मुक्तिधाम मार्ग के लिए 37 लाख रूपए, मोहलई छातागढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नयन के लिए 63 लाख रूपए, कुरूदडीह से खम्हरिया मार्ग के लिए 63 लाख रूपए, कोटनी-नगपुरा-करेला मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए 75 लाख रूपए, खम्हरिया-सांकरा मार्ग के उन्नयन के लिए 28 लाख रूपए, अभ्यूदय संस्थान से अछोटी मार्ग के नवीनीकरण के लिए 38 लाख रूपए और बोरसी से जैन मंदिर पहंुच मार्ग के लिए 30 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
आगमी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में प्रावधानित कार्यों में तांदुला एस्केप से खपरी जलाशय फीडर का जीर्णोंद्धार एवं लाईनिंग के लिए पांच करोड़ रूपए, खपरी मुख्य नहर में रिमॉडलिंग के लिए एक करोड़ रूपए, खपरी मध्यम परियोजना का जल धारण क्षमता बढ़ाने हेतु डिस्टलिंग कार्य के लिए एक करोड़ रूपए, खपरी शीर्ष पर स्थित निरीक्षण गृह के जीर्णोंद्धार के लिए 50 लाख रूपए, जल जीवन मिशन योजना के तहत 9 गांवों में समूह नल जल योजना के लिए एक करोड़ 61 लाख रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन के लिए 25 लाख रूपए, जंजगीरी डायवर्सन का मरम्मत एवं रिमॉडलिंग के लिए 20 लाख रूपए, बोरई डायवर्सन एवं नहर प्रणाली का जीर्णोंद्धार के लिए 20 लाख रूपए, महमरा एनीकट की क्षमता बढ़ाने के लिए 20 लाख रूपए, पुलगांव नाले के गंदे पानी को महमरा एनीकट के नीचे डायवर्ट करने के लिए 30 लाख रूपए, मोखली स्टॉप डेम के लिए 30 लाख रूपए, शिवनाथ नदी पर ग्राम रूदा में एनीकट के लिए 30 लाख रूपए, कोनारी भरदा एनीकट के जल आवर्धन हेतु उन्नयन कार्य के लिए 30 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह निकुम में नवीन महाविद्यालय स्थापना के लिए 78 लाख 50 हजार रूपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के लिए 28 लाख रूपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा के लिए 61 लाख रूपए, मचांदुर में महाविद्यालय के लिए 80 लाख रूपए एवं पुलिस चौकी के लिए 50 लाख रूपए, नगपुरा में नवीन पुलिस चौकी के लिए 82 लाख रूपए सहित ग्राम बेलौदी में नवीन पशु औषाधालय के लिए बजट प्रावधान किया गया है।