आरएसपी संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक श्रेष्ठता पुरस्कार
1 min readराउरकेला। इस्पात स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में आरएसपी के सीईओ श्री दीपक चट्टराज ने आरएसपी द्वारा चलाए जा रहे इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20, इस्पा त इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 और इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टंर-19 के 43 विद्याथिर्यों को शैक्षिक श्रेष्ठता पुरस्कार-2019 प्रदान किया। 97% और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्याथिर्यों को 10,000/-रूपये का नकद पुरस्कोर और योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस वर्ग में 12 विद्याथिर्यों में से सभी इस्पा त इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 के थे। वे हैं – दसवीं कक्षा के सोवांश्री साहू, जयेश नायक, रजत कुमार बेहेरा, अमरेन्द्र पंडा, मनीषा मल्लिक, ज्योति प्रकाश सेठी, सुपर्णा महांत, सुमन सिद्धिता महंत, चिन्मयी दास, सौरव बेहेरा और सत्य स्वरूप पंडा तथा बारहवीं कक्षा की प्रीती मंजरी साहू,दूसरे वर्ग में 95-97% के बीच अंक हासिल करने वाले 31 विद्याथिर्यों को पुरस्कृ्त किया गया। प्रत्येक को 7000/-रूपये का नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्याथिर्यों के नाम हैं, इस्पारत विद्या मंदिर, सेक्टयर-19 के बारहवीं कक्षा वाणिज्य स्ट्रीम के 2 विद्यार्थी अंकिता साहु और संजना किंडो एवं आईईएमएस, सेक्टर-22 के दसवीं कक्षा के एक विद्यार्थी अचर्ना नायक। इनमें शेष 28 विद्यार्थी आईईएमएस, सेक्टर-20 के कक्षा- के थे। वे हैं सौम्यश्री महंत, अनिकेत नायक, बैभव नायक, बिश्वामोहन जेना, दिब्यरचना नायक, शुभाश्री पंडा, दिगदर्शन स्वाईं, सादिक अहमद, द्विपायन देहुरी, सुव्रत दास, प्रियब्रत साहू, शर्मिष्ठा प्रधान, प्रतीक्षा राय, सुश्री सुरभि पंडा, शाश्व त बोस, देबाशीष साहू, देवांश आचार्य, प्रतीक सागर छुआलसिंह, सौभाग्यठ रंजन नायक, दिब्यराज महापात्र, प्रभात मिश्र, शुभज्योति बेहेरा, अपिर्ता महांती, सोमेन सिद्धार्थ साहु, सुश्री सतरूपा, स्तु,ति साहा, स्वा भिमान मुदुलि और प्रितिरंजन आदि थे।