Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सजगतापूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है : भोजराम पटेल

  • राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत चित्रकला में भाग लेने वाले बच्चों को मैनपुर में पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार वितरण किया
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत आज साप्ताहिक बाजार सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, एडिशनल एसपी सुखनदंन सिंह राठौर, श्री कंवर, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे , सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम विशेष रूप से उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन, जनपद एंव ग्राम पंचायत के सरपंच पंचायत प्रतिनिधि पुलिस सखी की महिलाए व ग्रामीण जन सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के शुभारंभ में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का क्षेत्र के लोगो ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, इस कार्यक्रम के दौरान सडक सुरक्षा माह में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह को छत्तीसगढी भाषा में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पहले के हमारे बुजूर्ग भले ही स्कूली शिक्षा कम प्राप्त किये थे, लेकिन उनके अनुभव आज भी कारगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने बैल गाडी का उदाहरण देते हुए यातायात नियमों के बारे में छत्तीसगढ़ी में इतना सरलता से लोगो को जानकारी दिया कि उपस्थित लोगों ने जमकर तालिया बजाकर पुलिस अधीक्षक के उदबोधन को गंभीरता से सुनते रहे और उपस्थित लोगो ने शपथ लिया कि वे स्वयं तो यातायात निमयों का पालन करेंगे अपने परिवार, अपने मोहल्लें और अपने गांव के लोगो को भी यातायात नियमों के बारे में बतायेंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भोजराम पटेल ने कहा कि सडक सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, यातायात नियमों का पालन करने और सजगता पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है सडक सुरक्षा माह का उददेश्य केवल कुछ दिनों तक नियमों का पालन करना नही बल्कि इसे अपने आदत में शामिल कर अजीवन यातायात नियमों का पालन करना है। वर्तमान समय में बीमारी से ज्यादा सडक दुर्घटनाआें में लोगो की जान जा रही है, और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है यह हम सब के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सड़क पर वाहन चलाते समय, तेज गति तथा नशे के हालत में वाहन न चलाए, मोबाईल का उपयोग न करें। वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने से ध्यान भटक जाता है इससे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। दुर्घटना में फसा व्यक्ति अकेला नही होता उनके साथ उनका पुरा परिवार, माता, पिता बाल बच्चे उन पर आश्रित होते है। श्री पटेल ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसके महत्च को समझे, यातायात नियमों के पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। उन्होने सभी पालकों से अपील किया कि अपने छोटे बच्चों को हरगिज वाहन चलाने न दे और उन्हे प्यास से समझाये, साथ ही अपने वाहनों को भी आयल, हवा, लाईट, उसके तमाम जरूरी उपकरों को ठीक ठाक रखें।

एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि वर्ष 2020 में गरियाबंद जिले में ही 98 लोगो की मौत सडक दुर्घटना से हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिसमें 80 प्रतिशत लोगों की मौत सिर में चोट लगने व हेलमेट नही पहने के कारण हुआ है। उन्होने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां पुलिस के जवान आपके सुरक्षा के लिए तैनात है। आप लोगो को कोई भी परेशानी हो बेझिझक अपनी परेशानी पुलिस को बताए। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र नेगी कहा कि दुर्घटना में अधिकांश मौतें हेलमेट नही पहने की वजह से हुई है। इसलिए हम सब को हेलमेंट पर विशेष ध्यान देने की जरूर है साथ ही शराब के नशे में वाहन न चलाये। सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने भी क्षेत्र के लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया है ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एस आई सुरेश निषाद, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रामकृष्ण ध्रुव, मोहन कुशवाहा, पुलस्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, तुलसी राम राठौर, महेश कश्यप, आर.डी.कुशवाहा, भोज कश्यप, मुकेश ठाकुर, संजय यादव, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, सरपंच हरदीभाठा दुलिया बाई, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, सरपंच जिडार दुलेश्वरी नागेश, सरपंच जाडापदर हरचन्द्र ध्रुव, सरपंच गोना सुनिल मरकाम, सरपंच देहारगुडा डिगेश्वरी साण्डे, संजय गुप्ता, सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी, सरपंच दबनई घनश्याम नागेश, सरपंच इदागांव राजमन नेताम, योगेश शर्मा, पुनिया बाई संतोषी पटेल, मुस्कान बेगम, डुमेश्वरी ध्रुव, जमुना ध्रुव, बिंदा यादव, भूमि पटेल, जानकी बाई, फुलोंबाई, हेमा यादव, सहिना बेगम, पुरूषोतम डाहटे, सहित आसपास ग्रामों से सैकडों की संख्या में लोग शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *