थाना पिथौरा में SP के सानिध्य में स्पँदन अभियान के साथ आकर्षक परेड, सोशल डिस्टेंस का पालन
Shikha Das, Mahasamund

आज दिनांक 17.07.2020 के थाना पिथौरा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर महोदय के उपस्थिति में जनरल परेड एवं स्पंदन अभियान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे मास्क लगा कर आज थाना पिथौरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिसमें उपस्थित श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभूरकर व एस. डी.ओ. पी. महोदय पिथौरा पुपलेश कुमार प्रशिक्षु डीएसपी सांकरा थाना, थाना तुमगांव, पटेवा, पिथौरा, बसना, तेंदुकोना, बुंदेली समस्त थाना बल

स्पंदन कार्यक्रम में उपस्थित हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी को संबोधित किया गया.

और उनके समस्याओं को एक-एक करके सुना गया और उनके निराकरण के लिए उचित परामर्श दिया गया
