Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासनिक गतिविधियां:जिला मुंगेली, मनीष शर्मा,24.01.2020

1 min read

भिक्षावृत्ति रोकने लोरमी में चलाया गया रेस्क्यू अभियान

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली,कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स द्वारा जिले में बाल श्रम, अपशिष्ट संग्राहक, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त बालकों के प्रभावी रोकथाम हेतु विगत दिनों लोरमी में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें से 01 नाबालिग बालक गोड़खाम्ही मेला में टावर झूला में कार्य करते रेस्क्यू किया जाकर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा बालगृह (बालक) मुंगेली में संरक्षण दिया गया है। इसी तरह 07 बच्चों के परिजनों को समझाईश देकर परिवार में सुपुर्द किया गया तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु कहा गया। लोगों को बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध विनियम) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत 14 वर्ष के कम उम्र के बालकों का नियोजन प्रतिबंधित की समझाईश दी गई। किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों से भीख मंगवाना व भीख देना जुर्म बताया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग), पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:
जिले में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिए जिले में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 94791-93044 एवं टोल फ्री नंबर 100 है। उन्होने कहा है कि जिस किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायतें हो तो वह इस नंबर पर डायल कर अपना शिकायत दर्ज कराते हुए शिकायतों का निराकरण करा सकते है।

मतदान हेतु मतदाता वेबसाईट के माध्यम से निकाल सकेंगे मतदाता पर्ची

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिए मतदाताओं के लिए मतदान कार्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाईट http://cgsec.gov.in/ के माध्यम से आनलाईन मतदाता पर्ची (वोटर स्लीप) संबंधित ग्राम पंचायतों से मतदाता अपने ग्राम पंचायत, ग्राम तथा वार्ड क्रमांक, नाम का सरल क्रमांक आदि प्राप्त कर सकते है। जिसे मतदान हेतु पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने वाले पहचान पत्र के लिए मान्य भी किया गया है।

कारखानों, स्थापनों में कार्यरत सभी कर्मियों के लिए मतदान हेतु 02-02 घंटे का अवकाश घोषित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिए मतदान की तारीख प्रथम चरण 28 जनवरी (मंगलवार), द्वितीय चरण 31 जनवरी (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण 03 फरवरी (सोमवार) के लिए कारखानों/स्थापनों में कार्यरत उन सभी कर्मियों को जिन कारखानों में सप्ताह में सात दिन कार्य करते हैं वहां मतदान के लिए 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है।

मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिए प्रथम चरण के मतदान दिवस जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र का निर्वाचन 28 जनवरी, जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र का निर्वाचन 31 जनवरी एवं जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र का निर्वाचन 03 फरवरी को संपन्न होगा। अतः इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा अधिसूचना 09 जनवरी को जारी किया गया। जिसमें मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *