कुपोषण की सही स्थिति का आकलन कर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज करें
1 min read- वजन त्यौहार में शामिल हुए कलेक्टर एवं सीईओ
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर आज वजन त्यौहार में शामिल हुए गरियाबंद स्थित सिविल लाईन के आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने समक्ष बच्चों का वजन माप कराया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद श्री विश्वदीप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन माप किया जाए। उन्होंने बच्चों के कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए बच्चों के निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। साथ ही बच्चों को दिय जाने वाले पोषण आहार को भी नियमित रूप से देने के निर्देश दिये है। सभी पर्यवेक्षकों को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत मॉनिटर्रिंग करने कहा है।
प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सहीं स्थिति का पता लगाने, कुपोषण की सहीं स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर मे दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति को डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये है, ताकि कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि हो सके एवं सुपोषण मिशन के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन में मदद मिल सके।
ज्ञात है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत 07 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार 2021 मनाया जा रहा है, जिसमें समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाना है। वजन त्यौहार में जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना व प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराना शामिल है। आंगनबाड़ी केन्द्र गरियाबंद सिविल लाईन में परियेजना अधिकारी श्री चन्द्रहास साहू, वार्ड पार्षदगण श्रीमती गुलेश्वरी ठाकुर, श्रीमती पद्मा यादव एवं पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की उपस्थिति में बच्चों का वजन एवं उचांई का माप लेते हुए कोविड-19 के सुरक्षा मानको का पालन करते हुए वजन त्यौहार मनाया गया।