Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के एक गांव में पहुंच कर फिर मादा भालू ने दिया 02 बच्चे को जन्म, बच्चे को देखने भीड़ उमड़ पड़ी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जंगल में लगातार कटाई के चलते वन्य प्राणी गांव को सुरक्षित समझने लगे  

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में लगातार गांव के भीतर वन्य प्राणी भालू, चितल, तेन्दुआ पहुंच रहा है जिससे नागरिकों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। एक मादा भालू गांव में पहुंचकर सूने मकान में दो बच्चों को जन्म दिया है जिसकी खबर लगते ही वन विभाग का अमला मादा भालू और शावक की सुरक्षा में टीम तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 07 किलोमीटर दूर एक ग्राम में लगातार मादा भालू पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिया जा रहा था। वन विभाग द्वारा इस मादा भालू पर निगरानी रखने पर पता चला कि मादा भालू ने गांव के एक पुराने मकान में दो शावक को जन्म दिया है जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग द्वारा भालू के बच्चों की सुरक्षा के लिए अमला तैनात किया गया है। ज्ञात होगी 02 वर्ष पूर्व भी इसी मकान में मादा भालू ने बच्चे को जन्म दिया था।

गांव में मादा भालू के द्वारा बच्चे को जन्म देने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे हैं जो कभी भी घातक साबित हो सकता है क्योंकि मादा भालू अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर नागरिकों पर हमला कर सकता है। इसलिए वह वन विभाग लोगों को उस क्षेत्र में नहीं जाने की अपील कर रहे हैं महत्वपूर्ण बात यहां है कि लगातार जंगल काटने के कारण वन्य प्राणी अपने आप को जंगल के भीतर अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। गांव के तरफ पहुंच रहे हैं जिससे वन्य प्राणीयों और मानव के बीच द्वंद्व की संभावना बनी हुई है।

ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पिछले एक सप्ताह से जंगली भालू ने दस्तक दिया है। भालू प्रतिदिन मैनपुर नगर में शाम होते ही पहुंच रहा है और नगर के विभिन्न वार्डों में चक्कर लगा रहा है जिसके कारण नगर के लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है यहां भालू वन विभाग के एसडीओ के घर के सामने बरगद पेड़ में शहद खाने के लिए भी चढ़ गया था। शहद खाते उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है क्षेत्र के लोगों में अब यहां चिंता का विषय देखा जा रहा है कि वन्य प्राणी आखिर जंगल क्षेत्र को छोड़कर क्यों आबादी गांव के तरफ पहुंच रहा है यहां अपने आप में सोचने को मजबूर कर रहा है।