अजूबा: वाह… हर सवाल का फर्राटेदार जवाब देता है गूगल बॉय हिमांशु सिन्हा
1 min read- 4 साल के बेटे का नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाना चाहते हैं पिता
- रायपुर। कांकेर
4 साल की उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते. वहीं गूगल बॉय हिमांशु सिन्हा हर सवाल का जवाब फर्राटेदार अंदाज में देता है। शहर से करीब 8 किमी दूर छोटे से गांव सुभिया मुड़पार के रहने वाले सिन्हा परिवार का यह मासूम बच्चा जब हर सवाल का जवाब अपनी तुतलाती जुबान से देता है तो हर कोई दंग रह जाता है। 4 साल की उम्र में इस बच्चे हिमांशु को छतीसगढ़ के 90 विधायकों के नाम, 28 राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम जुबानी याद है। यही नहीं कठिन से कठिन सवालों के जवाब यह बच्चा बड़ी मासूमियत से देता है।
हिमांशु के पिता भैयाराम सिन्हा बस में कंडक्टरी करते हैं। बीते साल कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ तो पिता का काम ठप पड़ गया। घर बैठे-बैठे उन्होंने अपने बच्चे के साथ खेलने के बजाय उसे पढ़ाने की ठानी और जब उन्हें अपने बेटे के गजब के दिमाग का एहसास हुआ तो उन्होंने आज उसे गूगल बॉय ही बना डाला। भैयाराम सिन्हा का परिवार दुर्ग में रहता है, लेकिन वर्तमान में कोरोना के हालात के कारण अपने पैतृक गांव सुभिया मुड़पार में रह रहे हैं।
पिता 8वीं पास है, मां ने 10वीं तक की पढ़ाई
गूगल बॉय हिमांशु के पिता भैयाराम सिन्हा ने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की है, वहीं उनकी मां पूजा ने दसवीं तक ही पढ़ाई की है, लेकिन दोनों अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देना चाहते हंै, बता दे कि गूगल बॉय के नाम से मशहूर हो चुका हिमांशु ने अब तक स्कूल जाना भी शूरु नहीं किया है। स्कूल इस साल से जाना था लेकिन कोरोना के कारण नहीं जा सक ा है। माता पिता उन्हें घर मे ही पढ़ाई करवा रहे हैं।
हिमांशु की इस अद्भुत कला के चलते उन्हें दुर्ग में सम्मान भी मिल चुका है, पिता भैयाराम सिन्हा चाहते हंै कि बेटे का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो. हिमांशु के पिता बताते हंै दुर्ग में जिस घर म्ंो वो किराए के मकान में रहते हैं उनका भी हिमांशु को गूगल बॉय बनाने में अहम योगदान है, हिमांशु को मकान मालकिन सीता वर्मा ने सबसे पहले परखा था कि इस बच्चे में गजब की क्षमता है और उसे पढ़ाई शुरू करवाई थी
किसी भी तरह का सवाल पूछिये जवाब जरूर मिलेगा
हिमांशु के पास जब द न्यू दुनिया के संवाददाता पहुंचे तो उसने हाथ में मोबाइल देखकर उसने कहा कि इसका अविष्कार मार्टिन ने किया था, तब वह भी दंग रह गए। ऐसे ही कई सवाल भी हिमांशु से किये जिसके जवाब हिमांशु ने बड़े ही आसानी से दिए।