धान खरीदी की माॅनिटरिंग सभी जिला अधिकारी भी करें- कलेक्टर
1 min readखेतों में पैरा जलाने वालांे पर करें कड़ी कार्यवाही
गरियाबंद । कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने कहा है कि जिले में धान खरीदी की माॅनिटरिंग हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी के अलावा सभी जिला अधिकारी का भी दायित्व है कि वह अपने फील्ड भ्रमण के दौरान धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। किसी भी धान खरीदी केन्द्र में दूसरे राज्य की धान खरीदी न हो, इस पर विशेष ध्यान देवे। उन्होंने कहा कि जिले के 38 सहकारी समितियों के 60 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जायेगी। खाद्य एवं संबंधित विभाग द्वारा धान खरीदी हेतु सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है। जिले के अन्य राज्य की सीमा से लगे क्षेत्रों में 09 चेकपोस्ट बेरियर बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों को पंचायतवार नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। यदि इन पंचायतों के धान खरीदी केंद्रों में दूसरे राज्य की धान खरीदी होने पर संबंधित नोडल अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे।
कलेक्टर श्री धावड़े आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में जिले में धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने जिले में पर्यावरण सुरक्षा के लिए एन.जी.टी के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही करने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी और जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों से गौठानों के लिए पैरा दान कराये। गांवांे में मुनादी कराकर खेतों में पैरा न जलाने की समझाईश देवें। खेतों में पैरा जलाने वालों को स्थानीय निर्वाचन में चुनाव लड़ने से अपात्र किया जाये। कलेक्टर ने विभागवार लोकसेवा गारंटी के तहत अधिसूचित सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवेदन लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में प्रगति लाने और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक में उपचारित औसत संख्या में बढ़ौतरी करने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर संवेदनशीलता बरतते हुए अधिकारियों को शीघ्र प्रकरण निराकृत करने कहा। उन्होंने वन, उद्यानिकी और रेशम विभाग को आवश्यकता के मुताबिक गौठान में बनाई जा रही जैविक खाद की खरीदी संबंधित ग्राम स्तरीय गौठान समिति से करने कहा। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को जिले में आयोजित हो रहे युवा उत्सव और नेशनल ट्रायबल डाॅन्स प्रतियोगिता में विभागीय अमले के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. साहू ने जिले में स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, नाम निर्देशन, आरक्षण,मतपत्र व मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन आदि के संबंध में अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकरी दी। बैठक में डी.एफ.ओ. श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, एस.डी.एम राजिम श्री जी.डी. वाहिले, एसडीएम देवभोग श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता सोम व श्रीमती ऋचा ठाकुर, सभी जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।