Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आगामी दूर्गा उत्सव के लिए बिलासपुर के सभी दुर्गा उत्सव समिति ने दिशा निर्देश देने के लिए सौंपा ज्ञापन

  • बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट

इस वर्ष सरकारी गाइडलाइन के कारण गणेश उत्सव तो जैसे तैसे बीत गया। अब आगामी दुर्गोत्सव को लेकर भी लोगों के मन में शंकाओं के बादल हैं । आशंका है कि कुछ ऐसी ही स्थिति दुर्गा उत्सव की भी ना हो , जिसे लेकर दुर्गा उत्सव समितियों में बेचैनी बढ़ने लगी है। शहर के सभी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन बिलासपुर को ज्ञापन देते हुए गाइडलाइन जारी करने का अनुरोध किया जैसा कि मालूम हो कि हमारा बिलासपुर शहर दुर्गा पूजा मनाने में देश के अग्रणी शहरों में एक जाना जाता है. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन को गाइडलाइन जारी करने के लिए आज सभी बिलासपुर के दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने एडिशनल कलेक्टर बीएस उइके के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी करने के लिए अनुरोध किया है.

जैसा कि मालूम हो कि बिलासपुर एक धार्मिक नगरी है बिलासपुर की पहचान यहां होने वाले दुर्गा उत्सव लगभग 50 से 60  वर्षों से भी अधिक समय से है. दुर्गा उत्सव बिलासपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.। वर्तमान समय में कोरोना महामारी का है और शासन प्रशासन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं. इसलिए सभी समिति वालों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि आगामी  नवरात्र 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली है.

नगर में लगभग 50 से अधिक समितियां हैं जो दुर्गा उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संचालित करती है. इसलिए सभी समिति वालों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि आवश्यक दिशा निर्देश गाइडलाइन जारी करें ताकि हम सभी समिति वालों को इसकी तैयारी के लिए समय मिल जाए जिला प्रशासन जो भी गाइडलाइन जारी करेगी सभी समिति वाले उसका पूरा पालन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *