Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मंहगाई भत्ता और 14 सूत्रीस मांगों को लेकर समस्त कर्मचारी, अधिकारी सामूहिक अवकाश ले 3 सितंबर को करेंगे प्रदर्शन

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद -प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी लंबित मंहगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांग को आगामी 03 सितम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे। जिला संयोजक श्री प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा यह जानकारी दिया गया कि विरोध स्वरूप में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला गरियाबंद अंतर्गत समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी द्वारा काला पट्टी लगाकर राज्य शासन के उपेक्षापूर्ण नीति का विरोध प्रकट किया गया। जिला संघठन द्वारा प्रांतीय आह्वान पर 03 सितम्बर को मंहगाई भत्ता एवं 14 सुत्रीय मांगो को राज्य शासन तक पहुचाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आदोंलन संबंधी तैयारी को लेकर मिंटीग का आयोजन किया गया।

प्रांत स्तरीय टीम से तैयारियों के समीक्षा हेतु गरियाबंद जिला प्रभारी श्री अजय तिवारी संभागीय संयोजक रायपुर संभाग छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश स्तरीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री उमेश मुदलियार महामंत्री छ.ग.प्रदेश स्तरीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री संजय शर्मा संभागीय अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश स्तरीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री सी.एल.दुबे, सचिव छ.ग.प्रदेश स्तरीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ उपस्थित रहे। आंदोलन संबंधी तैयारियो की रूपरेखा तैयार करते हुए जिला संयोजक श्री प्रदीप वर्मा द्वारा सभी विभाग संघठन प्रमुखो चर्चा कर 03 तारिख को आयोजित हडताल में बढ चढ सभी कर्मचारी अधिकारियों को अपने अपने ब्लाॅक मुख्यालय में उपस्थित रह कर आदोलन को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

ब्लाॅक मुख्यालय में हडताल का नेतृत्व ब्लाॅक संयोजको के नेतृत्व में होना सुनिश्चित किया गया एवं जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला स्तर के सभी संघठन के कर्मचारी अधिकारी गांधी मैदान में इकट्ठा होकर मंहगाई भत्ता को लेकर आंदोलन करेगे। गरियाबंद ब्लाॅक के साथी गांधी मैदान में उपस्थित होकर जिला टीम के साथ आदोलन को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया गया है। जिला संयोजक श्री प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि 03 तारिख को होने वाले आंदोलन को सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में शामिल जिला स्तरीय संघटनों के प्रमुख श्री एन.के.वर्मा जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ शिक्षक संघ गरियाबंद, श्री बसंत त्रिवेदी प्रदेश सचिव, छ.ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री के.के.निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष छ.ग. शिक्षक संघ, प्रशांत साहू, अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छुरा, श्री खिलेन्द्र साहू, श्री गणेश देवांगन, श्री गिरीराज वर्मा जिला संयोजक छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, श्री संतोष साहू जिला अध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ गरियाबंद एवं सचिव छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गरियाबंद, श्री एल.एल.साहू जिलाध्यक्ष छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गरियाबंद, श्री बी.एल. चंद्राकर, श्री मिश्री लाल तारक जिला अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन एवं सह संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गरियाबंद, श्री डी.के.पटौती जिलाध्यक्ष, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ गरियाबंद एवं ब्लाॅक संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छुरा, श्री यशवंत कुमार साहु ब्लाॅक संयोजक फिंगेश्वर, श्री बहादुर लाल कश्यप, ब्लाॅक संयोजक देवभोग, श्री अयोध्या राम टांडिया ब्लाॅक संयोजक मैनपुर, श्री मनोज खरे संयोजक राजस्व पटवारी संघ एवं ब्लाॅक संयोजक गरियाबंद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गरियाबंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...