Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिविर में मिले सभी आवेदनों का गंभीरता पूर्वक परीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाए – कलेक्टर दीपक अग्रवाल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद जिले के धवलपुरडीह में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
  • ग्रामीणों के समस्याओं एवं शिकायतों से सबंधित 482 आवेदन हुए प्राप्त, अधिकांश आवेदनों का किया गया निराकरण
  • शिविर में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ के तहत 6 प्रतिभावान छात्राओं का किया गया सम्मान

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर गरियाबंद जनपद पंचायत के ग्राम धवलपुरडीह में आज गुरूवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रीता यादव, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद पंचायत गरियाबंद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जनपद सदस्य चंदा बारले, सरपंच नारद धु्रव, ग्राम पंचायत धवलपुर के उपसरपंच शिशुपाल राजपुत एंव वरिष्ठजन उपस्थित थे, शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण, अंत्यावसायी, लीड बैंक, पशुपालन, वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में ग्रामीणजनों के समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 482 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 473 मांग से संबंधित एवं 09 आवेदन शिकायती प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर जिन आवेदनों का निराकरण संभव नहीं हो पाया ऐसे आवेदनों के बारे में भी आवेदकों को अवगत कराया गया।

जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को भी दी। जिला स्तरीय शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव और मौजूद अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने 4-4 मत्स्यपालन किसानों को मत्स्य विभाग की ओर से मछली जाल एवं आईस बाक्स का वितरण किया। कृषि विभाग द्वारा किसानों को जैविक खेती, 50 प्रतिशत अनुदान में स्प्रेयर, फसल प्रदर्शन के रागी बीज कीट, किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 6 प्रतिभावान छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने तीन बच्चों को अन्नप्राशन करवाया, साथ ही तीन गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रश्म के तहत पोषण आहार किट भी प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष गरियाबंद प्रवीण यादव, जनपद सदस्य श्रीमती चंदा बारले, रामसिंह नेताम, बिरेन्द्र कमलेश, छबिराम नेताम, श्रीमती रमशीला सोनवंशी, धवलपुरडीह के सरपंच नारद धु्रव, उपसरपंच शिशुपाल राजपूत,एसडीएम विशाल महाराणा, जनपद सीईओ अमजद जाफरी, पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन, संयुक्त कलेकटर नवीन भगत, वन विभाग एसडीओ मनोज चन्द्राकर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बरमन, कार्यपालन अभियंता आर.बी.सोनी, महिला बाल विकास अधिकारी अशोक पांडेय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन डीएमसी खेलन सिंह नायक, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक डी.पी ठाकुर, कृषि विभाग उपसंचालक चंदन राय, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीाणजन उपस्थित रहे।

जनसमस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। पूरा जिला प्रशासन अपने-अपने कार्यालयों से आपके द्वार तक आये है। उनके द्वारा आपके आवेदनों, शिकायतों एवं मांगों को तत्काल यहां निराकरण करने का प्रयास कर रहे है। इससे दूरस्थ अंचल के लोगों को तत्काल लाभ मिल पाता है। इसके अलावा समस्याओं को भी त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाता है। शासन के सभी विभाग के अधिकारी यहां आकर अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभ उठाने की अपील कर रहे है। इसलिए ग्रामीणजनों को जागरूक रहकर विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।

  • जनता से मिले आवेदनों का समाधान किया जाये – कलेक्टर

शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह दो बार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी जिला अधिकारियों को उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नागरिकों द्वारा अपनी मांग एवं समस्याओं की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते है। उनके लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे आसपास के ग्रामीणजन शिविर स्थल पर पहुंचकर अपनी मांग, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन शिविर स्थल पर करे। जिसे अधिकारीगण संबंधित आवेदनों का बारीकी से परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच किया जा रहा है। कलेक्टर ने लोगों को निःशुल्क बीपी और शुगर सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य प्रकार की जांच कराकर स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क ईलाज प्राप्त करने की अपील की।