Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजादी का अमृत महोत्सव… उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के तहत मैनपुर में नुक्कड़, नाटक के साथ वीडियो आडियो के जरिए प्रोजेक्टर पर लोगों को दी गई जानकारी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दिया शासन के योजनाओं की जानकारी

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के तहत कार्यक्रम का आयोजन विद्युत विभाग गरियाबंद एवं आरईसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में ऊर्जा क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की उपलब्ध्यिो एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी लघु फिल्मो के माध्यम से प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से विद्युत जागरूकता संदेश दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, विशेष अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस के महामंत्री नजीब बेग, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री सामंत शर्मा, अधिक्षण अभियंता महासमुंद पी एल सिदार, कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पी के साहू, आरईसी के एक्सिक्यूटिव आॅफिसर कुणाल रावत, आरईसी के इंजीनियर बनिना साहू, के पी वैका, सहायक अभियंता एस के बंजारे, सहायक अभियंता के्रड़ा इंद्रभूषण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन व पूजा अर्चना कर किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है पिछले तीन वर्षो में विद्युत के क्षेत्र में उपलब्धियो भरा रहा है राज्य सरकार सौर सुजला योजना, सोलर पेयजल योजना, सौर सामुदायिक सिंचाई योजना, सोलर जल विद्युतीकरण संयंत्र, आॅफग्रिड सोलर पावर प्लांट, अविद्युतीकृत ग्राम मजरा-टोला बसाहटो में सोलर विद्युतीकरण, सोलर हाई मास्ट व अनेक योजना संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। श्री नेताम ने आगे कहा भूपेश बघेल सरकार मैनपुर क्षेत्र के विद्युतविहीन टाइगर रिजर्व के ग्रामो में बिजली लगाने के लिए संकल्पित है और सर्वे का कार्य हो चुका है साथ ही 6 करोड़ 39 लाख रूपये स्वीकृति मिली है जल्द ही विद्युतविहीन ग्रामो में बिजली लगाई जायेगी। मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग क्षेत्र के लाखो लोगो को लोवोल्टेज से मुक्ति दिलाने और बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने इंदागांव में 132 केव्ही का सबस्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिसका लाभ जल्द मिलेगा। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा भारी बारिश आंधी तूफान के बावजूद बिजली विभाग के मैनपुर क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी रात में जान जोखिम में डालकर विद्युत व्यवस्था बहाल करने काफी मेहनत करते दिखते है जिसकी जितनी तारिफ किया जाये कम है। उन्होने ऐसे सभी कर्मचारी अधिकारियो का जमकर तारीफ किया।

बिजली विभाग के गरियाबंद कार्यपालन अभियंता श्री पी के साहू ने बताया बिजली बील हाफ योजना का लाभ दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाफ बिजली योजना के अलावा एकलबत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो को हर माह 30 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। गरियाबंद जिले में कुल 64506 बीपीएल उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10.32 करोड़ का बिजली में छूट दिया गया है। आजादी के 75 वर्षो बाद ग्राम मरदाकला के आश्रित ग्राम कारीडोंगरी में बिजली पहुंचाई गई है उन्होने मुख्यमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कनिष्ठ अभियंता के्रडा कैलाश साहू, नेहा माटले, लक्की देवांगन, बलराम प्रधान, हेमंत साहू, मनीष पटेल, ओमप्रकाश, कांतासिंह, संजय कुमार, वारिदभूषण, योगेन्द्र विश्वकर्मा, चेतन सिन्हा, घनश्याम बंजारे, संतोष, अमित साहू, राकेश ध्रुव, महेन्द्र पैकरा, प्रकाशसिंह नेताम, जयप्रकाश, मनोहर यादव, ओंकार, प्रेमसिंह, श्रवण, राहुल, डेविड, कचरूराम, भीगेश्वर, विजय रात्रे सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिला समूह के सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन भूगेन्द्र सिन्हा ने किया।