Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम को फिर मिली बड़ी सफलता, बाघ के खाल सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • माह के भीतर ताबड़तोड़ कार्यवाही से शिकारियों के हौसले पस्त

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के साथ मिलकर बीजापुर के पोसनपल्ली में बाघ के खाल बरामद करते हुए सात आरोपियों को पकड़ा है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व द्वारा आज 01 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन मंत्री मोहम्मद अकबर छ.ग. शासन, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, गणवीर धम्मशील उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले एवं अंजने वासनेय पुलिस अधीक्षक बीजापुर के विशेष सहयोग से 30 जून को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद को सूचना मिला कि आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक मनोज कुरसम, किशोर दशराहिया के द्वारा एक मारुती वेगानार कार सीजी 08 एए 9041 एवं मोटर सायकल सीजी 018 एल 5015 एवं सीजी 18 बी 6992 मे एक बाघ का खाल को तस्करी करने के फिराक है जिसे एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा उन व्यक्तियों का महालक्ष्मी मारवाड़ी भोजनालय बीजापुर से वेगनार कार का पीछा करते हुए टीम ने रुद्राराम, काका दीपक के घर दबिश दिया । जहां पर बाघ का खाल का खरीदी बिक्री किया जा रहा था। उसी समय गठित संयुक्त टीम द्वारा 07 आरोपियों को मौके पर ही धर-दबोचा गया। और मौके पर ही बाघ के खाल मारुती वेगनार कार सीजी 08 एए 9041 मोटर सायकल सीजी 018 एल 5015 एवं सीजी 18 बी 6992 को जप्त किया गया और विस्तृत पूछताछ के लिए 07 आरोपियो को मददेड़ बफर वन परिक्षेत्र लाया गया। सभी आरोपियो से कड़ी पूछताछ किया गया। पूछताछ में प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है कि श्रवण झाड़ी ग्राम बीजापुर की मुख्य भूमिका है जो की मौके से फरार हो गये। इस घटना में दो स्थानीय पुलिस कर्मी की भूमिका की भी जाँच चल रही है जिनको वन विभाग की टीम पूछताछ के लिए इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर मुख्यालय लाया गया हैं। 07 आरोपियों के विरुध्द वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध पंजीबध्द किया गया है और आज दिनांक 01.07.2023 को व्यवहार न्यायालय बीजापुर मे पेश किया जावेगा ।

इस कार्यवाही मे एन्टी पोचिंग की टीम उदंती सीतानदी के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक, संचालक उदंती (मैनपुर) एवं चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर, चुरामन घृतलहरे, राकेश मारकंडेय, ओम प्रकाश राव, रोहित निषाद, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि ध्रुव, फलेश्वर दीवान, भूपेन्द्र भेड़िया एवं संजय रौतिया सहायक संचालक इंद्रावती बफर देवेन्द्र कुमार गोड़, उप वनमंडलाधिकारी बीजापुर हितेश कुमार ठाकुर परिक्षेत्र अधिकारी फरसेगढ़, योगेश रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकारी भैरमगढ़ एवं उनके स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

  • उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम को एक माह के भीतर मिली बड़ी सफलता

उदंती सीतानदी अभ्यारण्य द्वारा 3 जून से शिकारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान को माह के खत्म होते होते एक और बड़ी सफलता मिली है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया की इंद्रावती टाइगर रिजर्व के साथ चलाए गए सयुक्त अभियान में बीजापुर से 7 आरोपी को बाघ के खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।इस कार्यवाही में इंद्रावती अभ्यारण्य के उपनिदेशक धम्मशील गनवीर के अलावा गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले का विशेष योगदान रहा है। पकड़े गए शिकारियों से जानकारी निकाल जोड़ रहे कड़ी पिछले 20 दिनों में उदंती सीतानदी की एंटी पोचिंग टीम ने ओडिसा के सीमावर्ती 3 जिले के टीम के साथ मिलकर लगातार कार्यवाही कर रही है। टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप पकड़े गए आरोपियों से मिले सूचना को आला अफसरों के साथ साझा कर आगे की रणनीति बनाते गए। सूरक्षागत कारणों से विभाग कार्यवाही का ब्यौरा नही दे रही है पर लगातार मिल रहे सफलता से जन्हा शिकारी पस्त हो गए है। वही टीम का हौसला बढ़ा हुआ है। विभाग का दावा है की आगे भी अभियान जारी रहेगा ओर उन्हे सफलता मिलेंगे।

  • छत्तीसगढ़ में तेजी से घट रहे हैं बाघ

छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन टाइगर रिजर्व हैं, जिन्हें उदंती सीतानदी, इंद्रावती और अचानकमार टाइगर रिजर्व के तौर पर जाना जाता है इन तीनों ही टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 5555 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा है यहां वर्ष 2014 में 46 बाघ हुआ करते थे, मगर 2018 की गणना में बाघों की संख्या घटकर सिर्फ 19 रह गई और 2018 के बाद भी बाघों के खाल मिलने का सिलसिला जारी रहा,जानकारी के मुताबिक बीते 5 सालो में इसकी संख्या में और कमी आ गई।

जून में एंटी पोचिंग का जाल ,शिकारीयो के लिए बना जंजाल

जून में 50 से ज्यादा शिकारी एंटी पोचिंग के जाल में फंस गए,उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप के नेतृत्व में टीम 3 जून से शिकारियों पर शिकंजा शुरू किया 30 जून तक टीम के जाल में 50 से ज्यादा शिकारी फंस चुके है शिकारियों के खिलाफ प्रदेश का यह सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन है ।

  • देखे कब कब हुई कार्यवाही

3 जून छत्तीसगढ़- ओडिशा सीमा पर कार्रवाई कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया शिकारियों से बाघ की खाल , भालू, तेंदुए का पंजा , 4 जिंदा मोर के बच्चे और भरमार बंदूक बरामद की गई ।

9 जून उदंती अभ्यारण्य से लगे ओडिशा नुवापड़ा जंगल के तीन गांव में 50 लोगो की टीम ने सीआरपीएफ की मदद से घने जंगलों में छापेमारी किया जमीन में गाड़ कर रखे गए तेंदुए के खाल के अलावा फंदा अन्य आवेश के अलावा 3 जिंदा जंगली सुअर का रेस्क्यू एंटी पोचिंग टीम ने किया।

10 जून- पेंगोलियन का शिकार करने पर 9 शिकारियों को पकड़ा

12 – सांभर , हिरण की सिंग सहित कई जानवरों के मांस अवशेष बरामद हुए कार्रवाई गरियाबंद के मैनपुर एरिया में हुई।

13 जून- सिंगनपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 322 , 323 में 486 पेड़ काटकर कब्जे की योजना पर 36 महिला सहित 50 ग्रामीणों पर कार्रवाई की गई ।

14 जून- ओडिशा के कमलडोंगरी ( मुड़ीबेड़ा ) में दबिश देकर 3 शिकारियों को जेल भेजा इनके पास से तेंदुआ खाल, हड्डी , सांभर सिंग, कोटरी , माथुर पैर सहित हथियार बरामद हुआ है।

16 जून- 8 दुर्लभ इंद्रधनुषी गिलहरी का शिकार करने पर 7 शिकारियों को पकड़ा गया।

21 जून – देवभोग रेंज के पिपलखुटा में आरोपी रति राम के घर दबिश देकर एंटी पोचिंग टीम ने भालू,चीतल के खाल ,एक भरमार के अलावा 24 तार के फंदे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था

22 जून – कालाहांडी के मंगलपुर में टीम ने ओडिसा वन अमला के साथ मिल शिकारीयो को देशी हथियार बनाने वाले 3 आरोपी को दबोचा था,बाघ प्रजाति प्राणी के दांत,वन्य प्राणियों के अवशेष व हथियार बनाने के समान जप्त भी किया गया था।

24 जून- कालाहांडी के धरमगढ़ रेंज के खलीगढ़ गांव से वन्य प्राणी शिकार करने वाले 1 आरोपी को पकड़ा गया,6 नग भरमार के अलावा 12 नग जंगली सुअर के जबड़े,फंदा व अन्य अवशेष जप्त किया गया।

28 जून- महाराष्ट्र बॉर्डर में गढ़चिरौली के पास पखांजूर कापसी मार्ग पर साढ़े 11किलो पेंगोलिन जिसका बाजार भाव 10 लाख आंकी गई थी के साथ 3 आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था।

30 जून – बाघ के खाल सहित सात आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली।