Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पत्नी संग की खुदकुशी

Assistant Professor of NIT commits suicide

हाइप्रोफाइल खुदकुशी के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
राउरकेला। देश के प्रख्यात शैक्षणिक संस्थान राउरकेला के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,एनआईटी में लाइफ साइंस के साइंटिस्ट आर जय बालन ने अपनी डायटीशियन पत्नी मालिनी जय बालन के साथ खुदकुशी कर लिए। इस हाइप्रोफाइल मामले की विभिन्न पहलुओं की छानबीन में पुलिस जुट गई। खुदकुशी के कारणों को जानने पुलिस आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है।

Assistant Professor of NIT commits suicide

वहीं परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। इस बीच शवों को आईजीएच के मर्ग में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटना स्थल से सुसाईड नोट मिला है, लेकिन जांच में बा्धा की आशंका में पुलिस ने अधिक कुछ बताने से इंकार किया है। एनआईटी में लाइफ साइंस डिपाटर्मेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर साइंटिस्ट 38 वर्षीय आर जयबालन व उनकी पत्नी मालनी उर्फ मालवी केशवन(35) शनिवार की सुबह एनआईटी परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में मूर्त पाए गए। दोनों मूलत: तमिलनाडु के इरोड डिस्ट्रिक्ट के थे और नौ साल पहले इनकी शादी हुई थी,साइंटिस्ट आर जयबालन की पत्नी मालवी सीडब्ल्यूएस अस्पताल में डाइटीशियन के रूप में कार्यरत थीं, किन परिस्थितियों में उच्च शिक्षित युवा दम्पति ने खुदकुशी की। इसे जानने पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है। वैसे प्राथमिक जांच मे ंपता चला है कि शादी के नौ साल बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं होने से वे मानसिक रूप  से परेशान रहते थे, लेकिन फांसी लगा कर एक साथ खुदकुशी जैसे आत्मघाती फैसले क्यों व किन परिस्थियों मेंं उच्च शिक्षित दंपति ने ली। इसे जानने पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच पड़Þताल कर रही है,उनके परिजनों के आने के बाद उनकी मौत पर पड़े रहस्य  का पर्दा हटने के अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *