Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाणा का शराब बंटा, मुंगेली जिले के कुछ पंचायतों में,कार्यवाही के लिए देर से जागा प्रशासन

मुंगेली,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोरशोर पूरे शबाब पर देखने को मिल रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य में आबकारी अधिनियम और पिछले चुनाव के भर्राशाही के मद्देनजर नजर आबकारी विभाग सख्त है मगर मतदाताओ को लुभाने मुंगेली क्षेत्र में हरियाणा की शराब बांटने में कतिपय लोग सफल रहे।

बता दें मुंगेली जिले में एक बहुत बड़ा रकबा जिला बनने के बाद हरियाणा प्रान्त के कास्तकार खरीद यहां खेती कर रहे है मगर उनसे जुड़े कुछ लोग गोरख धंधों में भी लिप्त रहने की खबर है जिनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शराब की बहुत बड़ी खेप हरियाणा से लाकर मुंगेली जिले के कुछ पंचायतों में बांटने सफल रही है।शराब बांटने की पूरी रस्मअदायगी के बाद शिकायत, शक के आधार पर हरियाणा के कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है मगर अन्य प्रान्त से लाये शराब की कोई जप्ती नही होने की चर्चा है।हालांकि इन्ही से जुड़े कुछ लोगो को पिछले दिनों कुई कुकदुर क्षेत्र में शराब के साथ पकड़ा गया है मगर यहां कोई जप्ती नही पाया गया।ऐसे में माना जा रहा है कि जब तक अन्य इलाकों से आये शराब बांटने का खेल चला तब जिला प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद में रहा, अब मामले में महज हवा में लाठी चलाने जैसा ही प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *