विधायक शकुन्तला साहू ने किया ग्राम पंचायत घिरघोल, सरवानी, बैगन डबरी में ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन
बलौदाबाजार
लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने विधानसभा क्षेत्र के कसडोल विकासखंड में नवीन ग्राम पंचायत भवनों का ग्राम पंचायत घिरघोल ,ग्राम पंचायत सरवानी ,ग्राम पंचायत बैगन डबरी में भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ करायी ।
माननीया विधायक जी ने ग्राम वासियों संबोधित करती हुवी बतायी की नवीन ग्राम पंचायत बनने का बधाई दी एवं आप सभी के मांग के अनुरूप मा .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 700 तक के जनसंख्या वाले गांवो को पंचायत की सौगात दी है ,जिससे लोगो को मूल भूत आवश्यकताओं के लिए बाहर न जाना पड़े ,साथ ही ग्राम सभा के लिए ग्राम पंचायत के काम काज के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भवन हेतु 14 लाख 42 हज़ार की स्वीकृति प्रदान की है , साथ ही जब से कांग्रेस की सरकार बनी है ,किसानों की सरकार बनी है तब से विकास एवं किसानों के बहुत ही अच्छी अच्छी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ पहुँचा रही है ,साथ सरकार के द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हरेली पर्व के दिन से होगी जिसमें पशु पालकों से सरकार गोबर की ख़रीदी करेगी जिससे पशु पालकों को लाभ होगा
ग्राम घिरघोल के महिलाओं ने अपने नेता को अपने बीच गद गद हो गये एवं अपने साथ गांव का भ्रमण भी करायी , साथ ही विधायक जी ने घिरघोल की महिलाओं के मांग पर 5 लाख रु की सामुदायिक भवन को घोषणा की . इस अवसर पर जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभापति गोरे लाल साहू ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय, नगरपंचायत कसडोल के अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ,पार्षद श्रीमती सेवती कैवर्त, ब्लॉक महामंत्री नीरेंद्र छत्रिय ,कृष्णा मरकाम , युवा नेता ईश्वर यादव ,युवा नेता लीलाधर साहू ,राजेश साहू ,ग्राम पंचायत घिरघोल के सरपंच मदन प्रसाद ,उपसरपंच दीनानाथ ध्रुव ,सर्वानी सरपंच रमशिला मुन्नालाल वर्मा ,उपसरपंच लक्ष्मी भागिरथी ,बैगन डबरी सरपंच श्रीमती दुर्गा ऋषि साहू ,उपसरपंच राजेश महिलांगे एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी की उपस्थित रहा ।