Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देवभोग से लाकर करता था हीरा तस्करी, बारा डोली (सरायपाली) का हीरा तस्कर सँजय बाघ गिरफ्तार

1 min read
  • हीरा (बहुमुल्य रत्न) का अवैध तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार।
  • 13 नग हीरा देवभोग क्षेत्र से लाकर तस्करी कर रहा था आरोपी।
  • सिँघोड़ा थाना, साईबर सेल की सँयुक्त कायॆवाई
  • बारा डोली (सरायपाली) का हीरा तस्कर सँजय बाघ गिरफ्तार
  • 4 ,20 ,000/ के कुल 13 नग हीरा जब्त
  • Shikha Das, Mahasamund

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुंद जिला अंतर्गत खनिज रत्न (हीरा) को अवैध तरीको से बेचने के फिराक में कुछ लोग घुम रहे है। पुलिस अधीक्षक ने जिलें के सभी थाना/चैकी प्रभारियों को ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्र्देशित किया गया था कि दिनांक 30.08.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नीले रंग के मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक ब्ळ06 ळभ् 0904 में हीरा जैसे बहुमुल्य खनिज रत्न रखकर ग्राहक की तलाश में छुईपाली चैक के पास घुम रहा हैैै।

मुखबीर सूचना पर थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल की टीम रवाना होकर छुईपाली पहुचा। जहाॅ मुखबीर की निशानदेही पर संदिग्ध वाहन मो0सा0क्र0 ब्ळ06 ळभ् 0904 का पता तलाश करने लगी। तभी छुईपाली चैक के पास एक मो0सा0 नीले रंग के सुपर स्प्लेण्डर क्र0 ब्ळ06 ळभ् 0904 में एक व्यक्ति आ रहा था। जिसे घेराबंदी कर रोका गया था। वाहन में संजय बाघ पिता स्व0 सहदेव बाघ जाति सौरा उम्र 42 वर्ष साकिन बाराडोली थाना सरायपाली सवार था। उनके पूछताछ कर तलाशी ली गई.

तलाशी में संदिग्ध संजय बाघ के पहने हुए फूल पेंट के जेब से सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्ली में 11 नग बडा हीरा जैसा बहुमुल्य खनिज रत्न एवं एक प्लास्टिक झिल्ली जिपर वाली में 02 नग छोटा हीरा जैसा बहुमुल्य खनिज रत्न मिला। हीरा के संबंध में पूछताछ कर दस्तावेज दिखाने को कहा गया। जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही प्रस्तुत करने व पूछताछ पर गोलमोल जवाब देने लगा।

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त खनिज रत्न जैसा हीरा को चोरी (देवभोग क्षेत्र) का होना स्वीकार किया तथा बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया। जिसपर आरोपी संजय बाघ पिता स्व0 सहदेव बाघ जाति सौरा उम्र 42 वर्ष साकिन बाराडोली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 13 नग हीरा जप्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 4,20,000 रूपये है। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 ता0हि0, 4 (21) खान एवं खनिज अधिनियम 1957 कार्यवाही किया जा रहा है।

https://youtu.be/Q6flIdVtTMM

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू प्रभारी सायबर सेल संजय सिंह राजपूत, सउनि अखिल साहू, प्र0आर0 अश्विनी मारकण्डे आर0 अजय ब्रम्हे, छत्तर पाटिल, आनंद बाघ, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।

नाम आरोपी –
संजय बाघ पिता स्व0 सहदेव बाघ जाति सौरा उम्र 42 वर्ष साकिन बाराडोली थाना सरायपाली
जप्त मशरूका –

  1. एक सफेद रंग की झिल्ली के अंदर 11 नग बडे हीरा एवं एक जीपर वाली झिल्ली में अंदर 02 नग छोटा हीरा कुल 13 नग हीरा जैसा बहुमुल्य खनिज रत्न कीमती करीबन 4,20,000 रूपये
  2. 01 नग मो0सा0 क्र0 ब्ळ06 ळभ् 0904 कीमती 22,000 रूपये।

एक नग माईक्रोमेक्स कम्पनी मोबाईल फोन कीमती 1800 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *