कोरोना को हराने सतर्क व सावधान रहें, बिना काम के घर से ना निकलें – एडीएम
1 min readनगर प्रशासक भयमुक्त माहौल को संक्रमित अंचल पहुची एडीएम
कहा कोरोना को हराने सतर्क व सावधान रहें, बिना काम के घर से ना निकलें
राउरकेला. डीलक्स गली-डीएवी लेन, मधुसूदन मार्ग जैसे अंचल में कोरोना संक्रमण के मरीज की पुष्टि के बाद अंचल में तरह-तरह की आशंकाओं के मद्देनजर रविवार को नगर प्रशासक अबोली सुनील नरवणे ने अंचलवासियों के बीच पहुंच कर उनसे बातचीत की,बातचीत में एडीएम सुनील अबोली ने लोगों से कोरोना को हराने सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की,उन्होंने सोशल मीडिया व मीडिया की खबरों पर विवेक पूर्ण ध्यान देने को कहा, खास कर किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा.
शहर के मुख्य मार्ग व आसपास में कोरोना संक्रमण के मिलने से भय के वातावरण को दूर करने के लिए एडीएम सुनील अबोली का अंचलवासियों के बीच जाने का सभी ने स्वागत किया,उन्होंने कहा की कोरोना के लक्षणों वाले तथा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों को कोरोना जांच करा लेने की नसीहत दी और अनावश्यक किसी को परेशान होने को नहीं कहा,साथ ही कोरोना को हराने के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेसिंग व मास्क की अनिवार्यता का खयाल रखने को कहा.साथ ही बिना जरूरत के इलाके के लोगों से घर से निकलने को नहीं कहा.उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता की सेवा को प्रशासन सदैव तत्पर है, इसके लिए प्रशासन का सहयोग तथा प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोरोना को हराने प्रशासन से समन्वय बना कर काम करने कहा. रविवार के अपराह्न चार बजे एडीएम के दौरे के साथ डीएवी स्कूल में कोरोना की जांच के लिए स्वाब टेस्ट सेंटर बनाया गया, जहां कोरोना संक्रमित के सम्पर्क ने आये तीन दर्जन लोगों के सेंपल लिए गये.डीएवी गली निवासी सेवाभावी सुशील गर्ग व राजेश गर्ग बन्धुओं की पहल पर डीएवी स्कूल में कोविद टेस्ट सेंटर लगा और एडीएम सुनील अबोली ने अंचलवासियों के पहुच कर उन्हें जागरूक किया. जागरूकता अभियान में अंचल के लोगों सेवाभावी बिरेन पति,राम चन्द्र कुंडू,रोहित गर्ग,दिनेश गिरिया,अमित अग्रवाल व रमेश अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा.