Recent Posts

January 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भोजली महोत्सव लॉकडाउन का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया

गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के द्वारा आयोजित

रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

जिला गरियाबंद के सभी ब्लॉक मैनपुर , देवभोग, छुरा, फिंगेश्वर, गरियाबन्द में गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंड़वाना संघ द्वारा प्रकृति एवं संस्कृति के सरंक्षण हेतु सावन पूर्णिमा के महान पर्व भोजली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

यह भोजली महोत्सव को आदिवासी मूलनिवासी समाज कई सदियों से मनाते आ रहे हैं जो कि धीरे धीरे यह संस्कृति को आज की यह चकाचौन्ध दुनिया में जहां भूलते जा रहे थे तो वही यह संघ संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गोंड़वाना भवन टिकरापारा में पिछले 9 वर्षों से गोंड़वाना गुरुदेव गुरुमाता के सानिध्य में मनाते आ रहे है इस वर्ष भी यह कार्य वृहद रूप से गोंड़वाना भवन रायपुर में आयोजित होने वाला था अपितु कोरोना महामारी में यह कार्यक्रम को अपने अपने स्तर पर ब्लॉक के गांव गांव में सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनकर मनाया गया यह कार्यक्रम को मनाये जाने का उद्देश्य आदिवासी त्योवहार को संजोये रखना एवं भोजली को दवाई के रूप में किया जाता है। तथा व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज का निर्माण होता है और हर समाज की अपनी अपनी रिति नीति परम्परा और संस्कृति ही समाज की पहचान होती है वही धर्म पिता तुल्य भाषा माता तुल्य के साथ संस्कृति और कला गोंड समाज की विशिष्ट पहचान है|

इसी गोंडी धर्म संस्कृति को अक्षुण्य बनाये रखने भय भ्रम को मिटाने तथा नेग जोग रूढ़ि संस्कृति परम्परा को सरंक्षित करने हेतु गोंड़वाना गुरुदेव परमश्रद्धेय दुर्गेभगत जगत जी एवं करुणामयी माता दुर्गे दुलेश्वरी के आशीर्वाद से प्रति वर्ष सावन पूर्णिमा में यह पावन पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाते आ रहे है इस कार्यक्रम से समाज मे एकता और संस्कृति सरंक्षण हो रहा है जिससे समाज मे हर्ष है, यह कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ध्रुवा , नोकचन्द छैदहा, दयाराम मांझी, केशरी नागेश, लालेंद्र कोमर्रा, परमानंद ध्रुव, रूपेंद्र ध्रुव, हेमराज मांझी, डोमार मरकाम, थानसिंह सोम, जागेश्वर ध्रुव, द्वारिका ध्रुव एवं समस्त पंडापुजारी एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *