Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश से निषाद समाज ने बताई पीड़ा , भाजपा 15 साल समाज को अंधेरे में रखा

Bhupesh Nishad tells the society

छ०ग० मछुवा महासंघ के प्रतिनिधि मंडल मिले मुख्यमंत्री से
“समाज के विभिन्न मांगों के संदर्भ में”
 रायपुर।   छ.ग मछुवा महासंघ द्वारा मछुवा समाज के प्रथम विधायक कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में मुलाकात कर समाज की विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। अपनी पीड़ा बताते हुए सदस्यों ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 15 साल सत्ता में रहकर समाज को अंधेरे में रखा। सत्ता मे आते ही मछुवा समाज की सभी जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने तथा समान मछुवा नीति लागू कर समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जाने वादा किया था किन्तु समाज की समस्या जस की तस है।

Bhupesh Nishad tells the society

इन 15 वर्षों मे समाज की हालत न खुदा मिला न विसाल ए सनम जैसी हो गई। नतीजन विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। प्रतिनिधी मंडल ने मांग रखी कि मछुवा समाज की सभी जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलायें,सशक्त मछुवा नीति बनायें जिससे समाज आर्थिक रूप से सुदृढ हो सके,पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मांझी जाति को ही अनुसूचित जाति का दर्जा तो दिलाया किन्तु उनके लाभान्वितों के साथ  अधिकारियों द्वारा ना नुकूर व टालमटोल किया जाता रहा है जो कि समाज के लिये असहनीय है। आमापारा रायपुर स्थित समाज की जमीन के बारे मे भी मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। लच्चर मछुवा नीति के कारण मछुवा सोसायटियों एवं अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल न होने की अनेक प्रकरण विचाराधीन है जिसे भी जल्द सुलझाया जाए।

Bhupesh Nishad tells the society
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधी मंडल को सभी मांगों को समाधान करने आश्वस्त करते हुए कहा कि मछुवा समाज के प्रथम विधायक कुवंर निषाद जी आगामी विधानसभा सत्र मे अनुसूचित जनजाति संबंधित मांगो को सदन मे चर्चा कर  आ शासकीय संकल्प पारित कराये।सरकार मछुवा समाज के साथ है। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों मे छ०ग मछुवा महासंघ तथा छ.ग मछुवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद, छ०ग मछुवा कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री श्री दिनेश फूटान, छग निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, छ०ग धीवर समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री थानसिंग मटियारा, छ०ग भोई कहांर समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री पुष्कर कहार , छ०ग मछुवा महासंघ संगठन मंत्री श्री भरत नाग, छ०ग मछुवा कांग्रेस सचिव  नरेश निषाद, छ०ग धीवर समाज अध्यक्ष रायपुर परिक्षेत्र श्यामरतन सपहा, छ०ग धीवर समाज सचिव रायपुर परिक्षेत्र श्री गैंदलाल सपहा, निषाद समाज के महामंत्री सीताराम निषाद, बिसेसर बघमार जी तथा श्री संतोष निषाद जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *