Recent Posts

February 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद से बड़ी खबर… जोगी कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता सन्नी मेमन ने 2 पार्षदों समेत थामा कांग्रेस का हाथ

  • न्यूज रिपोर्टर, गोलू वर्मा

गरियाबंद जिले में तेजतर्रार जोगी कांग्रेस के युवा नेता सन्नी मेमन ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ला के समक्ष घर वापसी कर कांग्रेश का हाथ दामन थाम लिया। इससे नगर की आज राजनीतिक में गर्माहट देखा जा सकता है।

युवाओं के बीच खास बैठक रखने वाला नेता इसने युवा कांग्रेस का विपक्ष कार्यकाल में वर्षों तक दमदारी से नेतृत्व किया थ। जनप्रिय नेता अजीत जोगी के कांग्रेसी से अलग होने पर उनका साथ निभाते हुए जोगी कांग्रेस की कॉमन संभाला था और जोगी जी के जीवन रहते तक पार्टी के पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाते आ रहे थे। पालिका चुनाव में अपनी बेहतर छवि और राजनीति के चलते नगर में जोगी कांग्रेस से 2 पार्षदों को जीत दिलवाया था। जरूरतमंदों के लिए सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला युवा नेता ने अब अपने समर्थकों के पूरा अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया।

नगर की राजनीतिक में पुनः हलचल

अब तक ठोस राजनीतिक अभाव केें चलते सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेश पालिका में कब्जा नहीं कर पाई पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि सन्नी मेहमान के पार्टी में वापसी से नगर में राजनीतिक रणनीतिकार की कमी पूरी होगीजोगी कांग्रेस के 2 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश। सन्नी के नेतृत्व में नगर के दो पार्षद नीतू देवदास पदमा यादव सहित 132 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है।

इससे नगर पालिका के राजनीतिक में फर्क पड़ेगा ?

अब सन्नी मेंमन के साथ दो पार्षदो ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीते कुछ दिनों से नगरपालिका अध्यक्ष का आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। अब देखना है कि 2 पार्षदों के कांग्रेस प्रवेश करने से नगर पालिका की राजनीति पर क्या बदलाव आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *