Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाहरी गाड़ी खदान के अंदर घुसा कर कोयला लोडिंग कराने का काला खेल, शिकायत 

1 min read
  • लिंगराज ओसीपी रोडसेल कर्मचारी पर शिकायत किया गया 
  • रिपोर्ट, दिलीप कुमार चोपदार, अनुगूल

अनुगुल । जिले की कोयला नगरी तालचेर स्थित लिंगराज खुली खदान के अंदर रोडसेल विभाग के कर्मचारी ” लिंगराज नंद ” के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि लाइन पर खड़े हुए गाड़ियों को कोयला लोडिंग नहीं देते हुए धांधली करके बाहरी गाड़ियों को खदान के अंदर प्रवेश कराते हुए कोयला लोडिंग दे कर मुनाफा उठा रहे हैं l विशेष सूत्रों से पता चला है कि इस कर्मचारी के ऊपर और भी कोई धांधली का आरोप लगाते हुए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष तथा सह प्रबंध निदेशक श्री ओपी सिंह जी को एवं सीविओ तथा कोयला मंत्रालय को शिकायत किया गया है l

जानकारों का कहना है कि कर्मचारी नंद , रोडसेल विभाग में ३(तीन) साल के आसपास रह चुके हैं जबकि कोल इंडिया के गाइडलाइन मुताबिक कोई भी धांधली कर्मचारी सनसिटीव पोस्ट पर ज्यादादिन नहीं रह सकते। अंचल के कुछ खदानों में फाइल और कागजात में केवल बदलाव किया गया है लेकिन असल में पुराना धांधली करनेवाला कर्मचारियों का बोलबाला चलते हुए संचालन कर रहे है l लिहाजा इस विषय पर तहकीकात करते हुए प्रबंधन की ओर से सही कार्रवाई किया जाए , साथ में ईडी द्धारा वित्तीय जांच कियाजाए l अगर राष्ट्रीय संपत्ति का लूट हो रही है तो तहकीकात करते हुए ठोस कदम उठाना चाहिए l

इस बारे में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष तथा सह प्रबंध निदेशक श्री ओ. पी सिंह का कहना है कि शिकायत पर गौर से ध्यान दिया जाएगा एवं इंक्वायरी करते हुए कड़ी कार्रवाई प्रबंधन की ओर से लिया जाएगा l इस विषय पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाया जाएगा l