Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्रह्मा कुमारी इश्वरीय विश्व विद्यालय में श्रद्धापूर्वक मना रक्षा बंधन

Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya celebrates Raksha Bandhan

बीरमित्रपुर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय  में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राउरकेला केंद्र की संचालिका बिमला दीदी, बीरमित्रपुर केंद्र की संचालिका दीपिका दीदी  ने सत्संगी भाइयों तथा बहनों को राखी बांधी। इस अवसर पर  बीरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम को भी राखी  बांधी गई। बिमला दीदी ने सत्संगी भाइयों को संबोधित करते हुए उनसे अपने दुष्कमों को हत्याकर सुख शांति तथा मुक्ति के लिए बाबा के शरण में जाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयं संघ कार्यालय में भी रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya celebrates Raksha Bandhan

मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बसंत स्वाई ने भगवा ध्वज को राखी बांधने के महत्व को बताया। उन्होंने कार्यक र्ताओं से भारतवर्ष को मजबूत बनाने  के लिए हिंदू एकता  के महत्व पर बल देने का आग्रह किया।समारोह में ब्रजलाल केसरी, शिवचरण गोप विनोद आग्रवाल,देवेंद्र  विरगाठिया व नरेश यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *