यहां के बच्चों की जिंदगी संर्घष भरा… पुल- पुलिया से गुजर कर स्कूल पहुंचने को मजबूर
1 min readमैनपुर। आजादी के 73 वर्षों पश्चात भी गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के अधिकांश वनांचल के ग्रामों में नदी-नालों में पुल पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना आदिवासी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है।
जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर पढ़ाई करने स्कूल तक पहुंच रहे हैं। मैनपुर विकासखण्ड के राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नया सड़क का निर्माण दो महिना पहले किया गया है, लेकिन अडगडी और जरहीडीह नदी में पुल निर्माण नहीं होने के कारण आदिवासी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल तक इन नदी नालों को पार कर पढ़ाई करने आना मजबूरी बन गया है। जरहीडीह अडगडी नदी में पुल निर्माण की मांग लम्बे समय से किया जा रहा है।
कोकडी के आगे बाघनाला में भी पुल नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के हाईस्कूल एमिडिल स्कूल के छात्र – छात्राओं को इस नदी को पार कर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है। और तो और यहां स्थिति तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम मैनपुरकलाए फुलझर में निर्मित हो गई है। पिछले वर्ष बारिश में मैनपुरकला जाने वाले मार्ग का पुल बह गया जिसका अब तक न तो मरम्मत किया गया और न ही निर्माण जिसके कारण हाईस्कूल मैनपुर में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं फुलझर नदी को पारकर प्रतिदिन मैनपुर स्कूल तक पढ़ाई करने जान जोखिम में डालकर आ रहे हैं। खाम्भाठा रपटा भी बह जाने से इस क्षेत्र के बच्चों को इस क्षतिग्रस्त रपटे को पार कर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है।
- क्या कहते है जिम्मेदार
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी आर के रिछारिया ने बताया कि अडगडी एजरहीडीह एबाघनाला के साथ मैनपुरकला, फुलझर नदी में पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। राशि स्वीकृत होने पर पुल पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
आर के रिछारिया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी गरियाबंद