आरएसपीकर्मियों से उत्पादन व गुणवत्ता में निरंतरता बनाये रखने का आह्वान
1 min readरिकार्ड उत्पादन दर्ज करने वाले विभागों में पहुंच कर सीईओ ने कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित
राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में उल्लेखनीय निष्पादन दर्ज करने वाले विभागों का दौरा करते हुए आरएसपी के सीईओ श्री दीपक चट्टराज ने आग्रह करते हुए कहा कि उत्पादन और गुणवत्ता में निरंतरता बनाए रखें। उनके साथ कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्सर) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी. के महापात्र, महा प्रबंधक प्रभारी (परियोजना) श्री ए भौमिक, महा प्रबंधक (वित्तध एवं लेखा) श्री पी निगम और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सीईओ ने कैप्टिव पावर प्लांट-क, कोक अवन्स , सिन्टरिंग प्लांट, स्पेशल प्लेट प्लांट, न्यू प्लेट मिल, प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों से मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने कर्मीसमूह को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों का उपयोग करने और एबीपी लक्ष्यों को पूरा करने हेतु बधाई दी। श्री चट्टराज ने आरएसपी परिवार को बधाई देते हुए कम लगत में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए कोक दर, सिंटर गुणवत्ता की आवश्यकता और अन्य तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीईओ ने महा मरम्मात किए गए इकाइयों से रिकॉर्ड उत्पादन देखने की भी इच्छा व्यक्त की। श्री बनर्जी ने आरएसपी कर्मीसमूह की निष्ठाापूर्ण प्रयासों की सराहना की और उनसे इस प्रकार के प्रदर्शन और उत्पादन को बनाए रखने का आग्रह किया। सभी कर्मर्चारियों ने अपनी ओर से भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।