Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वकीलों का शहर से गैर कानूनी व अपराधिक वारदातों पर लगाम कसने का आह्वान

Call to rein in incidents

राउरकेला। राउरकेला वकील संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राउरकेला एसपी शिवा सुब्रमणि से मुलाकात की।इस मुलाकात में संघ ने शहर में हो रही विभिन्न गैर कानूनी व अपराधिक गतिविधियों  पर लगाम कसने के लिए अनुरोध किया। शहर में बढ़ रहें चोरी, छिनताई, मॉर्निंग वॉक में जाने वाले महिलायों से हो रही चैन छिनताई,रात 10 बजे से पुलिस पेट्रोलिंग को दुरूस्त करना, रात 11 बजे तक खुले रहने वाले ढाबा,पान की दुकान  तथा चाय दुकानों में जमने वाले असमाजिक तत्वों युवकों का अड्डों को बंद कराना आदि। इन दिनों शहर में बढ़ने रहे नशा जैसे चरस,गंजा,ब्राउन सुगर आदि ब्रिकी करने वालों पक नजर रखना आदि गैर कानूनी गतिविधियों से अवगत कराया। शहर के मुख्य मार्ग में बढ़ती ट्रेफिक की समस्या को दुरूस्त करने को संघ की ओर से अवगत कराया।

Call to rein in incidents

शहर के मुख्य जगहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था करान ेके लिए खासकर पानपोष चौक से लेकर बिरसा चौक तक सीसीटीवी की व्यवस्था होने से आपराधिक घटनायों पर कड़ी नजर रखी जा सके।जिसके लिए महानगर निगम को इस दिशा में गंभीरता से लेने के लिए एसपी का ध्यान आर्कषण किया गया।आज के मिलने वालों में राउरकेला वकील  संघ प्रतिनिधि मंडल के रमेश बल, रंग बहादुर बाग,अक्षय साहू,देवनाथ तांती, केए बेहरा, पीके मिश्र,भीम पति,विजय दास,अमित प्रधान,गंगाधर दास व श्रीनिवास पंडा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *