मनभावन कार्यक्रमों के साथ ज्ञानोदय व सेंट जैवियर्स में मना आजादी का पर्व
राउरेकला। बंडामुंडा ज्ञानोदय विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का पालन हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय सचिव विभूती कुमार गुप्ता ने झण्डा फहराया। शिक्षिका सारिका कुमारी के नेतृत्व मेबण्डामुण्डा ज्ञानोदय विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का पालन हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय सचिव विभूती कुमार गुप्ता ने झण्डा फहराया। शिक्षिका सारिका कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षकों में महेश्वर पण्डित, अभिजित आचार्या, एन सहाय, सीमा मण्डल, मीता सरकार विवेक कुमार गुप्ता, ओन्कार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे,सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण – बिश्रा स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में सोल्लास स्वतन्त्रता दिवस का पालन किया गया।
विद्यालय के सह निर्देशक अनिल कुमार गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर झण्डोत्तोलन किया ।साथ ही स्कूल के बच्चों ने शिक्षको एवं अभिभावकों संग फलदार और छायादार पौधो का रोपण किया।बच्चों ने देश भक्ति गीत, नृत्य और शौर्य से जुड़े एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत कर सभी का मनमोहन लिया। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स समूह के निर्देशक श्री विभूती कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल एन कर, सिराज अहमद मलिक , स्वाति राव, अंजली कुमारी, निधि उपाध्याय, फरहत यासमीन, संध्या सिंह, चाँन्दनी राव, जूली राव , अंजना कुमारी, अमृत गुप्ता एवं रश्मि कान्डूलना सहित अभिभावको में मो अब्बास, जीगर अंसारी आदि उपस्थित होकर बच्चों को सहयोग किया।