छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य जहां भूमिहीन मजदूरों को भूपेश बघेल सरकार द्वारा 6 हजार सलाना दिया जाएगा-विनोद तिवारी
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- ग्राम बोईरगाव, भाठीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणो को योजना के बारे में विस्तार से बताया
गरियाबन्द-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना हर हितग्राही को मिले। इसलिये जनजातियों के गाँव मे चौपाल लगा कर योजना के लाभ लेने के प्रक्रिया बता रहे है कांग्रेसी। विनोद तिवारी ने कहा कि भुपेश सरकार किसान मजदूरों की सरकार
कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी के अगुवाई में मैनपुर कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों ने आज मैनपुर के बोईरगांव में चौपाल लगाया । भुपेश सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ । पात्रता रखने वाले उन सभी सदस्यों को मिले उसके लिए ग्रामीणों को योजना की एक एक बारीकियों की जानकारी दी गईं।पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों के दस्तावेज भी लिए गए।विनोद तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि देश का पहला राज्य है जहाँ भूमिहीन मज़दूरों को 6000 सालाना दिया जावेगा 2500 क्विंटल धान ख़रीदी 2 रुपए किलो गोबर ख़रीदी वाला पहला राज्य है छत्तीसगढ़।
नेताओ ने बताया कि ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, घोबी, पुरोहित जैसे-पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है आवासीय प्रयोजन हेतु धारित भूमि, कृषि भूमि नहीं मानी जाएगी। कार्यक्रम में नीरज ठाकुर प्रदेश सचिव प्रदेश किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस खेदू राम नेगी, अध्यक्ष जिला आदिवासी कांग्रेस गरियाबंद, जिलेन्द्र कुमार नेगी सरपंच भाठीगढ़,राम सिंह नागेश,टीकम कपिल, हितग्राहियों के नाम-रघु राम साहू,रामलाल साहू,नाथेला राम,पतिराम ,मयंक, दुर्जन राम सचिव लक्षमीनाथ ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के मुखिया को योजना के पोर्टल पर कराना होगा पंजीयन
योजना में कैसे लाभ ले सकते है इसकी जानकारी देते हुए विनोद तिवारी ने बताया कि ‘‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के मुखिया को निर्धारित समयवधि में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल आरजीजीबीकेएमएनवाय डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इन में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
पंजीयन हेतु मजदूर परिवार के मुखिया को आवश्यक दस्तावेज-आधार कार्ड, बैंक पासबुक के छाया प्रति के साथ आवेदन सचिव, ग्राम पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। आवेदन में यथा संभव मोबाईल नम्बर का भी उल्लेख करना होगा।
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा हितग्राही से प्राप्त आवेदन निर्धारित समय सीमा में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना होगा। जहां पोर्टल में इसकी प्रविष्टी की जाएगी। हितग्राही परिवार आवेदन की पावती ग्राम पंचायत सचिव से प्राप्त कर सकेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में र्भुइंया रिकार्ड के आधार पर ग्रामवार बी-1 तथा खसरा की प्रतिलिपि चस्पा की जायेगी। जिससे भू-धारी परिवारों की पहचान स्पष्ट को सके तथा भूमिहीन परिवारों को आवेदन भरने में सुविधा प्राप्त हो सके।