अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा विश्व पुस्तक दिवस विश्व मलेरिया दिवस व महावीर जयंती पर वेबिनार का हुआ आयोजन
1 min readबिलासपुर:कार्यक्रम का संचालन उमा बंसल सचिव कोरबा ने किया उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन के मुख्य कारण महत्व के बारे में बताया कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रखने की ईश्वर से प्रार्थना की। हेमलता बंसल शक्ति कोषाध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों क अभिनंदन किया इस वेबिनार से प्राप्त जानकारीयो क दनिक जीवन के प्रबंधन में अमल करने की बात पर जोर दिया।
सीमा गुप्ता उपसचिव बिलासपुर ने सभी वक्तायो का परिचय देते हुए सभी को उनके उद्बोधन के लिए डिजिटल मंच पर आमंत्रित किया।
डॉ अनीता अग्रवाल अध्यक्ष बिलासपुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं,अतिथियों का डिजिटल ऑनलाइन अभिवादन करते हुए स्वागत किया अपने उद्बोधन में उन्होंने अच्छे साहित्य पढ़ने पर जोर दिया, विश्व मलेरिया दिवस पर कैसे स्वच्छता से मलेरिया की रोकथाम की जा सकती है के बारे में बताया, महावीर जयंती के उपलक्ष्य में महावीर जी के सिद्धांतो पर चल कर अहिंसा, सत्यता, त्याग की भावना रख पूर्ण ईमानदारी से संयमित व्यवहार द्वारा करोना महाकाल के प्रकोप से सभी को बचाया जा सकता है के बारे में बखूबी बताया।
मीना गोयल राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल से जुड़ कार्यक्रम शुरुआत की अनुमति प्रदान की।
डॉ श्वेता चेतावनी होम्योपैथिक फिजिशियन बिलासपुर ने अपने बीस वर्षों की प्रैक्टिस के आधार पर करोना प्रबंधन के बारे में एक इंटेग्रेटेड अप्रोच के बारे में बताया कि नियमित दिनचर्या , संतुलित आहार, योगा से इस महामारी से कैसे सुरक्षित रहना सफल प्रयास होगा। कैसे करोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक के समय होम्योपैथी दवाई से सुरक्षित रख सकते है बताया।
डॉ विवेक दुबे आयुर्वेदिक चिकित्सक बिलासपुर ने करोना प्रबंधन में आयुर्वेदिक, पारंपरिक, परांगित तरीको पर जोर देते हुए स्लाइडों के माध्यम से सूर्योदय से सूर्यास्त तक की नियमित दिनचर्या,धीमी आंच पर भोजन बनाना,संतुलित सात्विक भारतीय शाकाहारी आहार, मौसमी स्थानीय फल और सब्जियों के सेवन से हम जो ऊर्जा प्राप्त करेंगे उस फिर सही समय की नींद ल पोषण प्राप्त कर आनंदित हो पोषण क सही पालन और उपयोग कर स्वस्थ रह इम्यूनिटी बड़ा करोना पर विजय प्राप्त कर सकते है। डॉ विवेक ने घरेलू उपाय द्वारा इस महामारी में कैसे सुरक्षित रह सके इसकी जानकारियां दी घर में रसोई में उपलब्ध मसालों से काढ़ा बनाना भाप लेना गरारे करना की सही विधि की जानकारी दी साथ ही साथ में कैसे भोजन में थोड़ा सा बदलाव लाने से भोजन को सुपाच्य बनाया जा सके पर प्रकाश डाला
डॉ अंकिता बंसल स्त्री रोग विशेषज्ञ अंबिकापुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रेगनेंट महिला को करोना महामारी के समय में विशेष ध्यान दे स्वय परिवार और आने वाली संतान को स्वस्थ रख जा सकता है।भोजन को थोड़ा थोड़ा और थोड़ी थोड़ी देर में लेट रहना चाहिए। लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट से कोरोना प्रबंधन किया जा सकता है।महामारी के समय हमें खासकर औरतों को अहम भूमिका निभानी है क्या क्या सावधानियां अपने व अपने परिवार परिसर व समाज के लिए रखना है किन-किन बातों का अगर करो ना हो जाता है तो ध्यान देना है कौन-कौन सी दवा और कब कब लेना है कि बारे में बड़े विस्तार से सभी को समझाया
श्रीमती दुर्गा बांधी बिलासपुर आर्ट ऑफ लिविंग की योग शिक्षिका जो करोना महामारी क समय ऑनलाइन नियमित निशुल्क योग कक्षाएं लेती है न प्राणायाम, योग, आसान, दुर्गा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ, गीता पाठ करने से आध्यात्मिक शारीरिक मानसिक मजबूती के कई तरीके बताए।दुर्गा जी ने बताया कि कैसे हमें प्राणायाम द्वारा अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है स्वयं को मजबूत रखना है कैसे फेफड़ों के कार्य की क्षमता बढ़ाना है के लिए कई प्रकार के आसन करके दिखाएं ओंकार ब्राह्मणी से इस समय कैसे ऊर्जावन वन मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सकता है के बारे में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।
डॉ इला गुप्ता मनोचिकित्सक रायपुर ने बताया मानसिक मजबूती, संयमित जीवन शैली, संतुलित आहार, उच्च मनोबल, सकारात्मक दृष्टिकोण,पूर्ण आनंदित प्रसन्नचित भावो से ही इस विपरीत परिस्थिति करोना काल म करोना प्रबंधन करने मे कामयाब होंगे। इन्होंने करोना जैसे घातक दूसरी लहर संभलने के बारे में बताया कि इस महामारी के समय हमें कैसे शारीरिक और मानसिक स्थिति पर संतुलन रखना है कैसे अपने आप को मजबूत बना ईमानदार प्रयासों से संयम बना कर रखना है कि बारे में बहुत ही सुंदर सरल ढंग से सभी को विस्तार से बताया
मुख्य अतिथि श्री अशोक मोदी कुशल सफल व्यवसायी कोरबा अशोका हुंडई ग्रुप के अध्यक्ष ने कोरोना स्तिथि म बताया उनके ग्रुप द्वारा कोरबा रायपुर बिलासपुर में कई प्रकार की सेवाएं ऑक्सीजन सिलिंडर आदि उपलब्ध करवा मानव जीवन के संवेदनशीलता होने का उदाहरण पेश किया।अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया हम समाज से समाज के लिए ही है एकजुट हो अपने सतत प्रयासो से सक्रिय हो करोना के बादलों को हटाने में सफल हो रहे है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सत राम जेठमलानी समाजसेवी संस्थापक संयोजक सेवा एक नई पहल बिलासपुर ने बताया ये समय एकजुट हो अपने पास अतिरिक्त चीज़ों क संग्रह न कर एकजुट हो समाज के अंतिम छोर के जरूरत मनदों को पहुंचना है। अपने आशीर्वचनों द्वारा बताया कि करोना महामारी एक बहुत ही कठिन स्थिति उत्पन्न कर चुकी है यह कठिन परीक्षा है जिसमें हम सबको एक साथ प्राप्त और पर्याप्त में अंतर समझते हुए समाज सेवा के लिए आगे बढ़ मौत और जीवन के बीच में झूलते हमारे भाई बहनों को संभालना है और मदद करना है यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें हमें अपने मनुष्य जन्म होने का प्रमाण देना है उन्होंने आह्वान किया है कि जिससे जो भी हो अपने स्तर पर समाज के लिए सेवा अर्पण करें।
श्रीमती प्रेमलता बंसल गोयल उपाध्यक्ष अंबिकापुर ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शित करते हुए सभी वक्ताओं को धन्यवाद दिया व उनके द्वारा बताई गई बातों को जनमानस तक पहुंचाने की बात कही व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिया अग्रवाल, सुलोचना धनावत, डॉ लता गोयल, राधिका आडवाणी,अर्जुन कंवर, गंगा अग्रवाल,हेमलता बंसल,हेमलता अग्रवाल, हेमलता गोयल, कौशिक, किताब सिंह पैकरा, ललिता मरवाई, मान सिंह, पवन, प्रिया अग्रवाल, राम सिंह, रेखा अग्रवाल, शुभा अवस्थी, सुचिता पांडे, शोभा अवस्थी, मानरखन, मीना, मीरा, आरुषि तिवारी, गोपाल, पुष्पा पिस्दा, गायत्री डडसेना, राजेश भाटी सेन, आकाश खंडेलवाल, वर्षा अग्रवाल, ज्ञान सिंह, प्रदीप, आकाश, लक्ष्मी कुमार, प्रियंका उपाध्याय, अक्षय गोयल, शीतल अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, सत्यनारायण कुमार, गोविन्द साहू, आशा बुधीया, सुनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजवीर सिंह, भारती पांडे, सुशीला साहू, जीतेश, उमा छापरिया, ज्योति जालान, शीतल लाठ, सपना सराफ, पिंकी अग्रवाल, पायल लाठ, भारती मोदी, निर्मला अग्रवाल आदि सदस्यों क सक्रिय भूमिका रही।