Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने किया सम्मानित

1 min read
Chief guest Mr. Mishra honored

बाल यौन शोषण पर कार्यशाला में विचार विमर्श
बलांंगीर। देश में बाल यौन शोषण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस कुकार्य में हमारा प्रदेश भी पिछे नहीं है। अगर सर्वभारतीय स्तर पर बाल यौन शोषण में उत्तर प्रदेश प्रथम है, लेकिन जनसंख्या को देखने से ओड़िशा पुरे देश में पहला होगा। रोजाना शिशु एवं महिला यौन शोषण के खिलाफ करीब 7 केस दर्ज होता है, लेकिन दर्ज किये गये 7 केस में से 6 का ही फैसला या दंड विधान होता है, लेकिन इससे पता चलता है कि पुलिस इस प्रकार के केस के प्रति किस प्रकार कार्य कर रही है। अब समय आ गया है कि समाज के बुद्धिजीवि, वरिष्ठ नागरिक, अभिभावक बाल यौन शोषण निवारण पर कोई कर्रवाई करना करना आवश्यक है।

Chief guest Mr. Mishra honored

इससे अधिक कार्रवाई प्रतिषेधक व्यवस्था पर करना आवश्यक है। घटना घटने से पहले अगर इस प्रकार की समस्या को रोका जा सकेगा तो अधिक अच्छा होगा। उक्त बातों को बाल यौन शोषण एवं उसका निवारण संबंध में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि बलांगीर विधायक नरसिंह मिश्र ने कही। ‘फ्रेंड फर ह्युमैन डेवलप्मेंट आॅफ इंडिया’ एवं ‘वार्ल्ड विजन आॅफ इंडिया’ के संयुक्त कोशिश से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यशाला मेंं प्रसंंग ‘चुप्पी तोड़ो एवं शिशु यौन शोषण तोड़ो’ पर जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लेकर सचेतनता रनना आवश्यक है। साथ ही भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे छोटे छात्राओं द्वारा दिये गये भाषण उपस्थित अतिथि एवं श्रोताओं द्वारा सराहना की गई। विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने यह भी कहा कि समाज दोषि को को दंड देने के लिए जितना उत्सुक है उससे कहीं अधिक इस समस्या के प्रतिशेधक पर अधिक जोर देना आवश्यक है। इसके लिए परविार के माता, पिता, स्कूल में शिक्षक, शिक्षिकाएं, समाज के वरिष्ठ नागरिक को अधिक कोशिश करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *