मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुवल मिटिंग में वनोपज संग्रहण हितग्राहियों को करोडों की राशि का किया भुगतान
1 min readमैनपुर – गुरूवार को आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुवल मिटिंग के पश्चात गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के हाथों हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। इस दौरान गरियाबंद वनमंडला अधिकारी मंयक अग्रवाल, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा हितग्राही शामिल हुए, मुख्यमंत्री द्वारा 10.जून को आयोजित वर्चुवल मिटिंग में जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित अंतर्गत हुमनसिंग पिता तीलसिंग गा्रम थुहापानी परसुली (महुुआभाठा) समिति द्वारा तेन्दूपत्ता सीजन 2021 में संग्रहित तेन्दूपत्ता की मात्रा 11.800 मानक बोरा दर 4000-मानक बोरा राशि रू. 47200 एवं श्री कृपाराम पिता केजूराम देवांगन कांटीदादर परसुली समिति संग्रहित मात्रा 7.200 मानक बोरा दर 4000 मानक बोरा राशि रू. 28800 राशि भुगतान, शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत श्रीमति तुलसा बाई पति स्व. श्री परसूराम साहू ग्राम राजपूर टेंगनाबासा राशि रू. 400000 श्रीमति दशोदा बाई पति स्व.श्री दीनदयाल कंवर अमेठी राशि रू. 200000 न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत वनोपज संग्रहण अंतर्गत चिरौंजी गुठली संग्रहण करने वाले श्री तुलाराम पिता जबरसिंग धूपकोट लाटापारा समिति को राशि रू 64800 ,श्री घेवरचंद दुर्गा पिता अचलराम घुमरगुड़ा लाटापारा समिति को राशि रू. 61488 का भुगतान मुख्यमंत्री के द्वाराआयोजित वर्चुवल मिटिंग में धनादेश वितरित किया किया गया ।
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
वर्चुवल मिटिंग में श्री धेवरचंद दुर्गा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छ.ग.शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना लागू होने एवं गरियाबंद वनविभाग द्वारा सफल क्रियान्वयन कराने से लघु वनोपज संग्राहक को अधिक मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास लगभग 300 चिरौजी गुठली के वृक्ष है एवं धान की खेती करना बंद कर अपने खेतो में चिरौंजी गुठली के पौधे रोपित कर अधिक लाभ ले रहे है।
तुलसा बाई के द्वारा प्रस्तुत बीमा प्रकरण को निराकरण विभाग द्वारा तत्काल करने के कारण मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के समय लाॅक डाउन के कारण जहां सभी आर्थिक गतिविधियाॅ शिथिल हो गई अथवा बंद होने के कारण रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई थी । इन विषम परिस्थियों में तेन्दूपत्ता सीजन 2021 में गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत संग्रहण लक्ष्य 84300 के विरूद्ध तेन्दूपत्ता संग्राहकों के द्वारा कुल 69889.804 मा.बो. का संग्रहण किया गया जो लक्ष्य का लगभग 83 प्रतिशत कुल 68000 तेन्दूपत्ता संग्राहकों परिवारों को 4000 प्रति मानक बोरा की दर से कुल 27.96 करोड़ रूपये संग्रहण पारिश्रमिक की राशि का भुगतान किया जाना है अब तक राशि रू. 23.42 करोड़ राशि का भुगतान डी.बी.टी के माध्यम से संग्राहको के खाते में अंतरण किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त पूरे वनमण्डल में वर्ष 2021 -22 में कुल 12152 किवटल अन्य लघु वनोपज संग्रहण कर 5000 हजार संग्राहको को राशि रू. 4.90 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है। वर्तमान में गरियाबंद वनमण्डल में सालबीज का विक्रय ग्रामीणो के द्वारा न्यूनतम समर्थन की दर 2000 क्विंटल पर वन विभाग के चयनित समूहो को किया जा रहा है अब तक पूरे वनमण्डल में लक्ष्य 10000 क्विंटल कें 7269.00 क्विंटल सालबीज का क्रय किया जा चुका है जिसमें संग्राहको को 1.45 करोड़ राशि भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।
वनमण्डलाधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि लघु वनोपज संग्राहको को शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु वनविभाग के अमला प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियो के सदस्यो एवं प्रबंधक के द्वारा जो प्रयास किया जा रहे है सभी के योगदान को सराहा गया एवं भविष्य में संग्राहको को और अधिक लाभ दिलाने हेतु विभाग हमेशा सक्रिय रहेगा ।
क्या कहते है जिला पंचायत अध्यक्ष
गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों और सभी वर्गाे के विकास के लिए कार्य कर रही है। वन विभाग के माध्यम से इस कोरोना संक्रमण काल में भी भपेश सरकार द्वारा लाखों लोगो को रोजगार दिया गया। वनोपज संग्रहण से हमारे क्षेत्र के लोगो हितग्राहियों को लाखों करोडों रूपये का भुगतान किया जा रहा है। उन्होनेे कहा भुपेश बघेल सरकार आज सभी प्रकार के वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य में कर रही है जिससे वनोपज संग्रहण करने वाले भाईयों, बहनों सभी को अब उनके मेहनत का उचित दाम मिलने लगा है।