चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपियों के साथ 2 नाबालिग गिरफ्तार, सोने-चांदी के ज्वेलरी समेत 8 लाख रुपए नकद बरामद कवर्धा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
1 min readकबीरधाम, कवर्धा शहर में चोरी करने वाले 8 आरोपी के साथ 2 नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के लाखों के सोने-चांदी के गहने और 8 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी के जेवर खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपियों ने 15 से अधिक स्थानों में चोरी करना स्वीकार किया है।
बता दें कवर्धा शहर में विगत कई माह से हो रही सुने मकान में चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए साना कवर्धा एवं तकनीकी शाखा की टीम गठित किया गया। अधिकारियों से मार्गदर्शन के बाद टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने लगे। चोरी वाले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। इसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों को पतासाजी में जुट गई।
इस दौरान टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि नाबालिग बालक के द्वारा अत्यधिक रकम खर्च किया जा रहा है. सूचना के आधार पर नाबालिग से पूछताछ की गई। इसमें नाबालिग ने अपने अन्य साथियों के साथ कवर्धा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके पास से चोरी के मामले के नगदी रकम बरामद किया गया।
नाबालिग ने पूछताछ में अपने साथी नाग सुरवीर देवर, राज देवार एवं एक अन्य नाबालिग की जानकारी दी। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सभी ने कवर्धा शहर के विभिन्न क्षेत्र रामनगर, गंगानगर, आजाद चौक, गायत्री मंदिर के पीछे, प्रोफेसर कॉलोनी, घोठिया रोड में चोरी करना स्वीकार किये। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों एवं नाबालिग से चोरी के बचे हुए नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किये है तथा सोना चांदी के जेवर के साथ नाबालिग बालक के माध्यम से सोनार के पास बिक्री करना बताये है।
आरोपियों ने चोरी के जेवर को अर्जुन जाधव ठाकुर पारा कवर्धा, अमित उर्फ राजा सोनी निवासी पिपरिया , रूपेश केसरी पिपरिया के पास बिक्री करना बताया।आरोपी रवि राठौर के निशानदेही में चोरी के माल खरीदने वाले व्यक्तियों के पास चोरी की ज्वेलरी बरामद किया गया है तथा उनके विरुद्ध धारा 41 भादवि के तहत कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपियों से नगदी एवं सोने चांदी जेवर के अतिरिक्त एलईडी टीवी एवं अन्य सामान जब्त किया गया।