Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसानों की समस्याओं का निवारण करने की मांग पर मंथन

Churning on the demand of the farmers to solve problems

ब्रजराजनगर। झारसुगुड़ा जिला लखनपुर ब्लॉक कुडालोई पंचायत के राजीव भवन में किसानों की समस्याओं को लेकर विशेष बैठक हुई। बिरंची साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कुडालोई अंचल के किसान, खाडु बाबा समड़ा सेवा सहकारिता किसान संघ के सदस्य सहित अंचल के किसान एवं सचेतन नागरिकों में हेमकांत बढ़ेई, दयासागर प्रधान, फकीर खान, सुरेश प्रधान, टीकेश्वर पधान, साहू मुंडा, संतोष पटेल, राहास साहू, मुरली प्रधान, कुलमणी साहू, नंदीघोष पटेल, सुनिल कांडलोना, हलधर साहू, तुलसी साहू, राम प्रसाद साहू आदि ने उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।

Churning on the demand of the farmers to solve problems

बारिश न होने के कारण खेतों में सिंचाई की असुविधा रही है। जबकि लखनपुर ब्लॉक अंचल में जो तालाब है उसमें मिट्टी भर जाने के कारण तालाबों की जलधारण क्षमता कम होती जा रही है। ऐसे में खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। समस्या को देखते हुए जिला खदान कोष से तालाबों का पुनरुद्धार करने की मांग की गई। इसके अलावा किसानों की अन्य समस्याओं पर चर्चाकर इसका निवारण करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *