Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मनरेगा निर्माण कार्यस्थल पर लगेंगे नागरिक सूचना पटल, होगी पूरी जानकारी

1 min read

Shikha Das– महासमुंद 21 जुलाई 2020

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत गुड गवर्नेंस इनिशियेटिव के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो में नागरिक सूचना पटल का मानक प्राक्कलन एवं मानचित्र के अनुसार दिए गए नए दिशा निर्देशों के अनुरूप बनाए जाएंगे। सूचना पटल का काम संबंधित निर्माण काम की शुरूआत होने पर ही किया जाएगा। इस सूचना पटल में पूरी जानकारी होगी। जैसे निर्माण कार्य की राशि, श्रमिक दर प्रति दिवस के अलावा मानक दिवसों की संख्या और क्रियान्वयन एजेंसी आदि का समावेश होगा।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा दी गई निर्देश के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅं. रवि मित्तल ने सभी ग्राम पंचायतों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त गाईडलाईन जारी कर दी हैं। यह सूचना पटल ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बनाए जायेंगे।
मालूम हो कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के गुड गवर्नेस इनिशिएटिव के तहत पारदर्शिता एवं मनरेगा में हो रहे कार्यो के बारे में ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाने प्रत्येक कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल लगाना अनिवार्य किया गया है। जनपद पंचायत सीईओ एवं तकनीकी अमला निर्माण कार्य के शुरू होने के समय ही नगारिक सूचना पटल का कराना सुनिश्चित करेंगे। डाॅं. रवि मित्तल ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भेजे गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार बोर्ड में सबसे पहले नागरिक सूचना पटल लिखा होना जरूरी होगा। इसके बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम, दोनों तरफ मनरेगा एवं छत्तीसगढ़ शासन का लोगो लगाया जाएगा। इसके बाद जिला का नाम उसके नीचे ग्राम, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड का नाम, फिर यूनिक कोड, प्रशासकीय स्वीकृति राशि, कार्य का मापन एवं इकाई अगर अभिसरण में शामिल अन्य योजना है तो उसका नाम एवं राशि का उल्लेख किया जाएगा।
बोर्ड में इसके बाद कार्य प्रारंभ तिथि, कार्य पूर्णता तिथि, व्यय राशि श्रमिक एवं सामाग्री के बारे में लिखा जाएगा। तो वहीं श्रमिक को प्रति दिवस मिलने वाली मजदूरी राशि लिखी जाएगी। कार्य निर्माण एजेंसी का नाम, जिस तकनीकी सहायक ने निर्माण कार्य कराया है उसका नाम एवं मोबाईल नम्बर , कार्यक्रम अधिकारी का नाम एवं सम्पर्क, लोकपाल का नाम एवं मोबाईल नम्बर एवं सामाजिक अंकेक्षण इकाई के अधिकारी का नाम एवं सम्पर्क लिखा जाएगा। मनरेगा में रंगो का विशेष महत्व-मनरेगा में सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो में रंगों का विशेष महत्व सामुदायिक कार्य में दीवार की पृष्ठभूमि पीले रंग से पोती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *