Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरियाबंद जिले में बिजली समस्या दूर करने चार नए उप केंद्र का शिलान्यास किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर विकासखंड की इंदागांव विद्युत सब स्टेशन से जल्द मिलेगी बिजली की समस्या से निजात

गरियाबंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इसी अंतर्गत विद्युत विभाग गरियाबंद अंतर्गत 65.43 करोड़ रुपए की लागत से बने नवसृजित 132/ 33 केव्ही उपकेन्द्र इंदागांव का लोकार्पण किया गया । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 132/33 केव्ही उपकेन्द्र इन्दागांव के निर्माण से अमलीपदर एवं देवभोग क्षेत्र के 176 ग्रामों के 43058 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इंदागांव उपकेन्द्र के निर्माण से अमलीपदर एवं देवभोग क्षेत्र के लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। तकनीकी या प्राकृतिक कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान होने की स्थिति में सुधार कार्यशीघ्र किये जा सकेंगे एवं विद्युत व्यवस्था पुनर्स्थापित करने में सहायता मिलेगी। वोल्टेज सुधार होने से नये व्यवसायिक एवं औद्योगिक इकाईयों के खुलने की संभावना भी बलवती होगी व रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने हेतु जिले में 4 नये 33/11 केव्ही. उपकेन्द्रों का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत 9 करोड़ 36 लाख 89 हजार रुपये हैं। इससे निर्बाध विद्युत प्रवाह प्राप्त होने से तथा वोल्टेज में सुधार होने से आम जनमानस को विद्युत क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्राप्त होगी।

नये उपकेन्द्रों में राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंटोरा (कोदोबतर) में रुपये 185.80 लाख की लागत से, ग्राम पक्तियाँ में रुपये 208.19 लाख की लागत तथा ग्राम चौबेबांधा में 286.17 लाख की लागत से उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य होगा। ग्राम पंटोरा (कोदोबतर) के उपकेन्द्र निर्माण से 21 ग्रामों के 4232, ग्राम पक्तियाँ के उपकेन्द्रनिर्माण से 11 ग्रामों के 1803 तथा चौबेबांधा के उपकेन्द्र निर्माण से 2 ग्राम के 1848 उपभोक्तालाभान्वित होंगे। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम उरमाल में रुपये 256.73 लाख की लागत से उपकेन्द्र निर्माण से 18 ग्रामों के 3557 उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। जहाँ एक ओर उक्त निर्माण कार्यों से विद्युत अधोसंरचना मजबूत होगी वहीं दूसरी ओर इननिर्माण कार्यों से वोल्टेज में सुधार, निरंतर विद्युत प्रवाह तथा विद्युत व्यवधानों को शीघ्र दूर करने में सहायता होगी। ग्रामीणों – नागरिकों को बेहतर विद्युत सेवा व सुविधा हेतु संकल्पित विद्युत कंपनी कीसबसे बड़ी प्राथमिकता आमजन को सुचारु विद्युत व्यवस्था प्रदान करने में आशातीत सफलता मिलेगी।