सीएम विष्णु देव और गृहमंत्री शर्मा ने रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन पहुंचकर जवान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया
- चर्चा में कहा कि यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम नक्सलियों का खात्मा होने तक चुप नहीं बैठेंगे
- पुलिस के जवानों ने अबूझमाड़ की जंगलों में आठ नक्सलियों को मार गिराए
रायपुर/जगदलपुर। शनिवार को जवान और नक्सलियों की बीच घंटों चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। वहीं पुलिस के जवानों ने अबूझमाड़ की जंगलों में आठ नक्सलियों को मार गिराए।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीते दिनों नारायणपुर के ओरछा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त जवान आरक्षक नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन पहुंचकर जवान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम नक्सलियों का खात्मा होने तक चुप नहीं बैठेंगे।
नारायणपुर के ओरछा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जशपुर की माटी के लाल आरक्षक नितेश एक्का वीरगति को प्राप्त हो गये थे। जिनका के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर को कांधा दिया। देखा जाए तो इधर कुछ माह से बस्तर में नक्सलियों का सफाया करने की खबरें आ रही है। यह सब विधानसभा चुनाव के बाद अभियान ने सफाया करने की रफ्तार पकड़ ली है।