Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जिलेे में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की जा रही व्यवस्था की समीक्षा की

1 min read
  • बिलासपुर से प्रकाश झा

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति कोविड-19  पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आयें हैं, या जो सर्दी खासी से पीड़ित हैं। उनका कोरोना टेस्ट सर्वाेच्च प्राथमिकता से किया जायें। उन्होेंने एंटीजन टेस्ट पर विशेष ध्यान देने कहा। जिले में सैम्पल जांच के लिए 26 केन्द्र, 40 टीमें और 15 मोबाईल टीम कार्यरत है। बिल्हा, कोटा, रतनपुर, बेलगहना, टेंगनमाड़ा और चपोरा के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के सैम्पल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

वहीं, मोपका एवं बहतराई के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा शीघ्र शुरू होगी। शहर के गांधी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और यदुनंदननगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये गए ।  कलेक्टर ने सभी ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिया कि उनके अधीन केन्द्रों में किये जा रहे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट वे स्वयं देखें। उसके बाद उसका डाटा एंट्री की जायें। एंट्री में कोई गलती न हों यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

स्थायी एवं मोबाईल टीम की रिपोर्टिंग सुव्यवस्थित रूप से हो। ब्लाॅक वाईस सैम्पल एकत्रित करें और उसकी सूची बनाकर फिर उसे जिले में भेजें। जिस दिन सैम्पल कलेक्शन हो उसी दिन वह बीएमओ के पास पहुंच जायें और बीएमओ उनका सत्यापन कर उसे जिला स्तर पर भेजें। गंभीर मरीज, मृत व्यक्ति और लक्षण वाले व्यक्त्तियों का सैम्पल अलग-अलग रखा जाये। उन्होंने सभी कोरोना टेस्ट की सुविधा वाले सीएचसी और पीएचसी में फीवर क्लीनिक जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया। कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल, अपोलो और सिम्स में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया। काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और कोविड संबंधित अन्य कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आयुष विभाग के फार्मासिस्टों की भी सेवायें ली जायेंगी। कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। होम आईसोलेशन में रहने वालों के लिए बनाया जायेगा कंन्सलटेशन सेंटर कोविड-19 के लक्षण वाले मरीज जो होम आईसोलेशन में रहते हैं उनकी समस्याओं का निदान और शंका समाधान करने तथा मार्गदर्शन देने के लिए बिलासपुर शहर में कंन्सलटेशन सेंटर बनाया जायेगा और यहां तीन शिफ्टों में डाॅक्टरों की तैनाती की जायेगी। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्र ही यह सेंटर प्रारंभ करने का निर्देश दिया। होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज इसके लिए निर्धारित निर्देशों का पालन कर रहें है कि नहीं..? इसकी निगरानी करने और काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद, घरों से सैम्पल एकत्रित करने के लिए मोबाईल टीम बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, सिम्स के डीन डाॅ. पी.के.पात्रा, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *