Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के ध्रुर्वागुडी में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन… कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर पहुंचीं

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • ग्रामीणाें के हौसला अफजाई के लिए छत्तीसगढ हल हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी ने टीके का दुसरा डोज लगवाया
  • 30 ग्राम से पहुंचे लगभग 500 से ज्यादा ग्रामीणाें ने कोविड का पहला डोज आज शिविर में लगवाया

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी मैनपुर बाहुल्य 30 से ज्यादा गांव में 20 प्रतिशत से भी कम था कोविड का वेक्सीनेशन। जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल पर आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड के ध्रुर्वागुड़ी में शिविर का आयोजन किया गया तो 6 घण्टे में 500 से भी ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेंशन गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने कहा कि वैक्सीन को लेकर फैली भ्रम के बीच जनप्रतिनिधियों की यह पहल सराहनीय है ।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 55 किलोमीटर दुर ग्राम ध्रुर्वागुड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टिकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में ध्रुर्वागुड़ी, अमलीपदर इलाके के 30 से भी ज्यादा गांव से सैकड़ों आदिवासी जनजाति के लोग पहुंचे थे। इनमें से 500 से ज्यादा ऐसे थे जिन्होंने कोविड टिका का पहला डोज लगाया है।शिविर में स्वास्थ्य के सभी विभागों के चिकित्सक भी पहूचे थे जिनसे 300 से भी ज्यादा लोगों ने स्वस्थ्य परीक्षण करवाया, शिविर में उपस्थित छत्तीसगढ़ हल हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी ने भी ग्रामीणाें की हौसला अफजाई के लिए टीके का दूसरा डोज लगवाया।

कोरोना के तीसरे लहर के आहट से पहले लोगो को टिके का कवच लगाने आज शिविर का आयोजन किया गया तो इसे सफल बनाने कलेक्टर निलेश क्षीरसागर,जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, जिला चिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न , एसडीएम सुरज साहू समेत जिले के स्वास्थ्य, राजस्व का पूरा अमला मौजूद था। विनोद तिवारी ने टिके को कोरोना का कवच बताया तो कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने शिविर में कहा कि टीका को लेकर फैले भ्रम को दुर करने में जनप्रतिनिधियों ने अपना विशेष प्रयास किया है, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में जागरूकता देखने को मिला आज बडी संख्या में टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र से यहा लोग पहुंचे हुए हैं। श्री क्षीरसागर ने क्षेत्र के लोगो को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर दिया साथ ही शासन के गाईडलाईन के अनुसार स्कूल संचालन करवाने की बात की एंव शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति लोगो में भारी जागरूकता देखने को मिल रही है आज शिविर में बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो से लोग कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण कराने पहुचे है, उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र के समस्याआें के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार लगातार कार्य कर रही है, और जिला प्रशासन भी गांव तक पहुचकर लोगो को शासन की योजनाआें का लाभ दिला रही है।

30 गांव में वेक्सिनेशन 20 फीसदी से भी कम

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जिस ध्रुर्वागुड़ी ग्राम में रहती है उसके 10 किलोमीटर के परिधि में पड़ने वाले 30 से भी ज्यादा गांव में टिकाकरण 20 फीसदी से भी कम था टीकाकरण को लेकर गांव में फैले भ्रम भी चिंताजनक थी। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने अपने कार्यकर्ता,महिला समूह व स्वयं जनसम्पर्क कर पहले फैले भ्रम को दूर किया,फिर गरियाबंद जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से चर्चा कर टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया गया। सुनियोजित तरीके से कड़ी मेहनत के बाद आयोजित शिविर आज सफल रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने लोगो से अपील किया कि शिविर में टिके लगाकर स्वास्थ्य तरीके से घर लौटे लोग यह बताने के लिए काफी है कि इसका कोई दुष्प्रभाव नही होता इसलिए अपील है कि नजदीकी केंद्र में जाकर टिका लगवाएं।

विशेष स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों का किया गया ईलाज

ध्रुर्वागुडी में आज टीकाकरण के साथ विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गैर संचारी रोग, शिशु स्वास्थ्य, एंव दिव्यांग जनों की स्वास्थ्य संबधित जांच किया गया। इस दौरान गरियाबंद के चिकित्सा अधिकारी डाॅ हरीश चौहान, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डाॅ हुमने, हडडी रोग विशेष गजेन्द्र सिंह ध्रुव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डी.सी.पात्रे, चिकित्सा अधिकारी मेदनी श्याम, दंत रोग चिकित्सक चैतन नांग, प्रमोद यादव, कृपादास कुर्रे, मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, डाॅ जोगी, मुख्यकार्यापालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी, रामप्रसाद नेताम, प्रेमसिह ओटी व आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन सैकडों की संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *