कलेक्टर ने किया समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
1 min readजिले में हो धान खरीदी का बेहतर प्रबंध
पर्यावरण सुरक्षा हेतु एन.जी.टी. के तहत करें कार्यवाही
युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन पारंपरिक व गरीमापूर्ण ढंग से हो
गरियाबंद। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में प्रकरण निराकृत करने के कड़े निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी खरीदी केन्द्रों में समुचित प्रबंध के साथ खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षकों को भी मैदानी क्षेत्र में खरीदी के दौरान मुस्तैद रखने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की सतत् माॅनिटर्रिंग के दौरान जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था में आई सुधार के लिए अधिकारियों के इस कार्य का सराहना किया। कलेक्टर ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु ईई पीएचई को बोर खनन व हेण्डपंप स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने भवनविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची जिला पंचायत में शीघ्र उपलब्ध कराने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभागों में अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु जिले में एन.जी.टी. के आदेशों का कड़ाई से पालन कराने अनुविभागीय दण्डाधिकारी और जनपद सीईओ को निर्देशित किया।
उन्होंने खेतों में पैरा न जलाने किसानों को समझाईश देने, गांवों में मुनादी कराने तथा गौठानों के लिए पैरा दान कराने की अपील करने कहा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को पैरा से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया बताई जाए। विभाग के मैदानी अमले को मुस्तैद रखे, जिससे कोई भी किसान खेतो में पैरा न जलाने पाए। सभी धान खरीदी केन्द्रों पर भी एन.जी.टी के प्रावधानों से किसानों को अवगत कराई जाए। कलेक्टर ने सुराजी गांव योजना अंतर्गत नरवा कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम प्रारंभ कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नगरीय निकायों में प्लास्टिक प्रतिबंध पर कार्यवाही जारी रखने कहा। जिले के 86 बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक के तहत उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में चिकित्सा दलों को पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीएमएचओ को चिरायु दलों का संचालन बेहतर ढंग से करने कहा। कलेक्टर ने जिले में युवा महोत्सव के सभी कार्यक्रम गरीमापूर्ण कराने व कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिधियों को आंमत्रित करने कहा। नेशनल ट्रायबल डांस प्रतियोगिता में मौलिकता को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक नृत्य, रीती-रिवाज, संस्कृति का समावेश हो, यह सुनिश्चित किया जाए। आयोजन में सामाजिक लोगों का भी भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस प्रतियोगिता आयोजन से जिले में उल्लास का वातावरण निर्मित हो, संबंधित विभाग के अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देवे। कलेक्टर ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों का प्रारंभ शासन की मंशा के अनुसार राज्य गीत ‘‘अरपा, पैरी के धार….. जय हो, जय हो छत्तीसगढ़ मैया’’ के गायन से किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, एस.डी.एम गरियाबंद श्री जे.आर. चैरसिया, एसडीएम राजिम श्री जी.डी. वाहिले, एसडीएम देवभोग श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. साहू, सुश्री अंकिता सोम व श्रीमती ऋचा ठाकुर, सभी जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।