Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने की गौधन न्याय योजना सहित अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

10 जून 2021 कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज ऑनलाइन माध्यम से गौधन न्याय योजना सहित अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा किए। इस दौरान जिलें में चल रहें वर्मी कंपोस्ट खाद की पैकेजिंग,उत्पादन, सोसायटी द्वारा खादों की उठाव के साथ ही किसानों के द्वारा वर्मी खाद की विक्रय की विस्तृत समीक्षा किए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ, सहकारिता तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए 30 जून तक खादों को पैकेजिंग कर के सोसायटी तक पहुँचवाने के निर्देश दिए है। ताकि कृषक समय पूर्व इन जैविक खादों को खरीद कर उनका उपयोग कर सकें।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आप सभी किसानों को जैविक खाद खरीदने को प्रेरित करें इसके चौतरफा फायदा को आम जनों तक पहुँचाए। पहला इस खाद का उत्पादन करनें वाले जिलें के महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को अतिरिक्त आमदनी होगी,किसानों के फसल लागत मूल्य में कमी आएगी जिससे मुनाफा अधिक होगा। साथ ही जमीन उपजाऊ बना रहेगा जो मानव एवं पर्यावरण दोंनो के लिए फायदेमंद हैं।

किसानों से की अपील

कलेक्टर सुनील कुमार जैन जिलें के सभी किसान भाइयों से आग्रह किया है कि सभी अधिक से अधिक रासायनिक खाद के जगह गौठान में बने शुद्ध देसी वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करें। सोसायटी से जब भी खाद उठायें तो वह साथ मे वर्मी कंपोस्ट भी अवश्य खरीदे। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने बताया कि जिलें के नगरीय निकायों सहित कुल 176 गौठानों में से 130 सक्रिय गौठानों में महिला समूहों द्वारा लगभग 20 हजार 322 क्विंटल खाद का तैयार कर लिया गया है। जिसमें से आज दिनांक तक 9 हजार 329 क्विंटल खाद की पैकेजिंग पूरी हो गयी है। तथा पैकेजिंग हुआ लगभग 7 हजार 100 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद जिलें के 17 सोसायटियों तक पहुँचा दिया गया है। उक्त खादों का विक्रय भी प्रारंभ कर दी गयी है। अब तक जिले 15 सोसायटी के 1 हजार 200 कृषकों ने 2500 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीद लिए है।

अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा

कलेक्टर सुनील जैन ने इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा किये है। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर जन चौपाल, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पंचायत, नगरीय,विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिलें में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन को और अधिक बढ़ाने कहा। उन्होंने कहा हमारे जिलें का लक्ष्य लगभग 7 लाख के करीब है जबकि अभी तक पंजीयन केवल 3 लाख का हुआ है।

इसी तरह बचें हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का भी टीकाकरण करनें के लिए जोर देनें कहा। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्रों की घर पहुँच सेवा,कोर्ट के प्रकरण, आरबीसी छ चार के प्रकरणों को समय सीमा के भीतर ही निराकरण करनें कहा गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,जनपद सीईओ,सीएमओ सहित गौधन न्याय योजना से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...