Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा, बारदानों की स्थानीय व्यवस्था के लिए नोडल अफसर नियुक्त

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां अफसरों की बैठक लेकर धान खरीदी की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। श्री जैन ने बारदानों की स्थानीय स्तर पर इंतजाम के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने जिले की उचित मूल्य की दुकानों से बारदाना प्राप्त करने के लिए सहायक पंजीयक सहकारिता श्री उमेश गुप्ता, राईस मिलर्स से बारदाना प्राप्त करने के लिए खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्रव को नोडल अफसर की जिम्मेवारी दी है। इस महीने की 25 तारीख तक वे बारदाना प्राप्त कर सत्यापन एवं आॅनलाईन पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। जबकि उप पंजीयक सहकारिता श्री डी.आर.ठाकुर को प्राप्त बारदानों को धान खरीदी केन्द्रों तक आनुपातिक तौर से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते इस साल नये बारदानों की अपेक्षाकृत कम आपूर्ति की संभावना के चलते जिला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर पीडीएस एवं राईस मिलर्स से बारदानों की इंतजाम करना पड़ रहा है। जिले में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अंतर्गत पीडीएस दुकानों से 6 हजार गठान और राईस मिलर्स के जरिये 9 हजार 125 गठानें की व्यवस्था करने का लक्ष्य राज्य शासन से प्राप्त हुआ है। एक गठान में 500 जूट के बारदाने आते हैं।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 25 तारीख तक व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर से धान खरीदी की जायेगी। धान खरीदी के लिए इस बार जिले में 164 उपार्जन केन्द्रों का प्रस्ताव है। इसमें 151 पुराने उपार्जन केन्द्र एवं 13 नये खरीदी केन्द्रों का प्रस्ताव है। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी सहित धान खरीदी के कार्य से जुड़े तमाम अफसर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *