Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी महिला समिति ने किया अंग दान जागरूकता सभा

Committee organized organ donation awareness meeting

टिटिलागढ़। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय महावीर पंचायत धर्मशाला परिसर में अंगदान सचेतनता हेतु एक सभा शाखा अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती गायत्री लाठ, प्रांतीय सचिव श्रीमती संगीता अग्रवाल एवं पुरी प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 31 अगस्त शनिवार को अंगदान सचेतनता रैली महावीर धर्मशाला प्रांगण से निकलेगी। उक्त रैली में महिला महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं के शामिल होने की उनके अध्यक्ष ने सहमति प्रदान की है।

Committee organized organ donation awareness meeting

शाखा अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि मनुष्य के स्वाभााविक मृत्य उपरांत नेत्रदान के साथ साथ कीड़नी, लीवर, फुसफुस, अग्नाशय, त्वचा, हड्डी आदि अंगदान किया जा सकता है। हमारे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष अंगदान की कमी से दस लाख व्यक्तियों की मौत हो जाता है। उक्त सभा में उपाध्यक्षा उमा जैन, कोषाध्यक्ष सुप्रिया लाठ, ललिता लाठ, प्रेमा बिरमीवाल, सरिता जैन, सुमन जैन, सरिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, मनिषा खेतान के साथ अनेक सदस्याएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *