मारवाड़ी महिला समिति ने किया अंग दान जागरूकता सभा
टिटिलागढ़। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय महावीर पंचायत धर्मशाला परिसर में अंगदान सचेतनता हेतु एक सभा शाखा अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती गायत्री लाठ, प्रांतीय सचिव श्रीमती संगीता अग्रवाल एवं पुरी प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 31 अगस्त शनिवार को अंगदान सचेतनता रैली महावीर धर्मशाला प्रांगण से निकलेगी। उक्त रैली में महिला महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं के शामिल होने की उनके अध्यक्ष ने सहमति प्रदान की है।
शाखा अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि मनुष्य के स्वाभााविक मृत्य उपरांत नेत्रदान के साथ साथ कीड़नी, लीवर, फुसफुस, अग्नाशय, त्वचा, हड्डी आदि अंगदान किया जा सकता है। हमारे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष अंगदान की कमी से दस लाख व्यक्तियों की मौत हो जाता है। उक्त सभा में उपाध्यक्षा उमा जैन, कोषाध्यक्ष सुप्रिया लाठ, ललिता लाठ, प्रेमा बिरमीवाल, सरिता जैन, सुमन जैन, सरिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, मनिषा खेतान के साथ अनेक सदस्याएं उपस्थित रही।